भारत के बड़े शहरों में रिश्तों की परिभाषा तेजी से बदल रही है। युवा अब पारंपरिक बंधनों से हटकर ऐसे विकल्प चुन रहे हैं, जो उन्हें अधिक स्वतंत्रता देता हैं। लिव-इन रिलेशनशिप इसी बदलती सोच की झलक है, जिसे कभी सिर्फ अमीर वर्ग की जीवनशैली माना जाता था। आज ये मेट्रो सिटीज के साथ-साथ मध्यमवर्गीय युवाओं में भी लोकप्रिय हो रही है। ये न सिर्फ पार्टनर को करीब से जानने का अवसर देती है, बल्कि ये तय करने का मौका भी कि आगे जीवन एक साथ बिताना संभव होगा या नहीं।