Credit Cards

भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम बने सिंगापुर के राष्ट्रपति, हासिल किए 70 फीसदी वोट

सिंगापुर में इस बार राष्ट्रपति का चुनाव भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम ने जीता है। इसी के साथ शनमुगरत्नम सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति बन गए हैं। सिंगापुर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में थरमन ने कुल 70 फीसदी वोट अपने नाम किए और राष्ट्रपति की कुर्सी पर काबिज हुए। चुनाव आयोग ने भी सत्तारूढ़ पार्टी के पूर्व सदस्य थरमन शनमुगरत्नम की जीत का ऐलान किया है

अपडेटेड Sep 02, 2023 पर 12:00 AM
Story continues below Advertisement
सिंगापुर में इस बार राष्ट्रपति का चुनाव भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम ने जीता है। इसी के साथ शनमुगरत्नम सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति बन गए हैं

सिंगापुर में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ गए हैं। सिंगापुर में इस बार राष्ट्रपति का चुनाव भारतीय मूल के थरमन शनमुगरत्नम ने जीता है। इसी के साथ शनमुगरत्नम सिंगापुर के नौवें राष्ट्रपति बन गए हैं। सिंगापुर में हुए राष्ट्रपति चुनाव में थरमन ने कुल 70 फीसदी वोट अपने नाम किए और राष्ट्रपति की कुर्सी पर काबिज हुए। चुनाव आयोग ने भी सत्तारूढ़ पार्टी के पूर्व सदस्य थरमन शनमुगरत्नम की जीत का ऐलान किया है।

समर्थकों में खुशी की लहर

राष्ट्रपति चुनाव में मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद थरमन शनमुगरत्नम के समर्थकों में खुशी की लहर है। उनके समर्थक जश्न मना रहे हैं। शुक्रवार को सिंगापुर में नौंवे राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। थरमन शनमुगरत्नम के अलावा दो और उम्मीदवार एनजी कोक सॉन्ग और टैन किन लियान भी सिंगापुर के राष्ट्रपति पद के लिए रेस में शामिल थे। तीनों ही उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। लगभग 27 लाख सिंगापुर वासियों ने राष्ट्रपति चुनाव में वोट डाला। इसके बाद मतगणना की गई जिसमें भारतीय मूल के 66 वर्षीय थरमन शनमुगरत्नम को 70 फीसदी वोट मिले।

Tharman Shanmugaratnam: कौन हैं भारतीय मूल के थरमन शणमुगारत्नम, जिन्हें मिली सिंगापुर की कमान


इससे पहले इन अहम पदों पर रह चुके हैं थरमन शनमुगरत्नम

थरमन शनमुगरत्नम इससे पहले भी सिंगापुर में कई सारे अहम पदों पर रह चुके हैं। बता दें कि शनमुगरत्नम सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने सिंगापुर में शिक्षा और वित्त मंत्री का पद भी संभाला है। थरमन शनमुगरत्नम ने साल 2001 में सिंगापुर की राजनीति में कदम रखा था तब से दो दशक से भी ज्यादा वक्त तक वे सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) के साथ सार्वजनिक क्षेत्र के मंत्री पदों पर काम कर चुके हैं।

कब खत्म होगा वर्तमान राष्ट्रपति का कार्यकाल

सिंगापुर के वर्तमान राष्ट्रपति हलीमा याकूब का कार्यकाल 13 सितंबर को खत्म होगा। हलीमा याकूब सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति रही हैं। वहीं साल 2017 में सिंगापुर में हुआ राष्ट्रपति चुनाव एक आरक्षित चुनाव था जिसमें केवल मलय समुदाय के सदस्य ही चुनाव लड़ सकते थे। वहीं यह साल 2017 के बाद सिंगापुर में हुआ पहला राष्ट्रपति चुनाव था। सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के लिए पहला चुनाव 28 अगस्त 1993 को हुआ था

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।