Get App

Afghanistan-Taliban Crisis LIVE: हजारा नेता अब्दुल अली मजारी की प्रतिमा तोड़ी, तालिबान के अनस हक्कानी से मिले करजई

Afghanistan-Taliban Crisis के सभी बड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहें MoneyControl हिंदी के साथ...

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2021 पर 4:19 PM
Afghanistan-Taliban Crisis LIVE: हजारा नेता अब्दुल अली मजारी की प्रतिमा तोड़ी, तालिबान के अनस हक्कानी से मिले करजई

Afghanistan-Taliban Crisis LIVE:  काबुल (Kabul) में अपनी पहली आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, तालिबान (Taliban) ने महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करने, दूसरे देशों के साथ अच्छे संबंधों की तलाश करने और अफगान सेना के पूर्व सदस्यों से बदला नहीं लेने का वादा किया है। अमेरिका समर्थित अफगान सरकार के पतन के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में सत्ता पर कब्जा कर लिया और राष्ट्रपति गनी देश छोड़कर भाग गए।

Afghanistan-Taliban Crisis LIVE Updates:

- तालिबान के एक कमांडर और हक्कानी नेटवर्क आतंकवादी समूह के वरिष्ठ नेता अनस हक्कानी ने तालिबान द्वारा सरकार बनाने के प्रयासों के बीच बातचीत के लिए अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई से मुलाकात की है। तालिबान के एक अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी। तालिबान के अधिकारी ने बताया कि बैठक में करजई के साथ पुरानी सरकार के मुख्य शांति दूत अब्दुल्ला अब्दुल्ला भी थे। उन्होंने और कोई ब्योरा नहीं दिया।

- बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों के अनुसार, तालिबान ने 1990 के दशक में अफगानिस्तान के गृहयुद्ध के दौरान उनके खिलाफ लड़ने वाले शिया मिलिशिया नेता की प्रतिमा को तोड़ दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें