आज 10 अक्टूबर को करवाचौथ पर सोना और महंगा हो गया है। लगातार 5वें दिन कीमत में उछाल देखा जा रहा है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का दाम 124310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। दूसरे शहरों में भी कीमतों में इजाफा है। फेस्टिव सीजन के चलते देश में सोने की डिमांड बढ़ रही है। धनतेरस और दिवाली पर भाव में जबरदस्त उछाल की उम्मीद है। ग्लोबल फैक्टर्स की बात करें तो अमेरिकी सरकार के शटडाउन और फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीदें सोने को बूस्ट दे रहे हैं।