भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक बड़ा अलर्ट जारी किया है। यदि रोजाना YONO ऐप, UPI, इंटरनेट बैंकिंग या किसी भी अन्य डिजिटल माध्यम से पैसों का लेन-देन किया जाता है, तो 11 अक्टूबर की रात यह सेवा एक घंटे के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी। बैंक ने ग्राहकों को होने वाली असुविधा से बचाने के लिए यह जानकारी पहले ही साझा कर दी है, जिससे सभी जरूरी ऑनलाइन लेन-देन समय पर निपटाए जा सकें।