बैंकिंग शेयरों में 10 अक्टूबर को पंख लग गए। सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंकों के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक 0.74 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। इसकी वजह बैंकिंग सेक्टर में हालिया रिफॉर्म्स को माना जा रहा है। कैबिनेट के अप्वाइंट्स कमेटी ने सरकारी बैंकों के लिए होल-टाइम डायरेक्टर्स के सेलेक्शन से जुड़ी संशोधित गाइडलाइंस को मंजूरी दे दी है।