अमेरिका के न्यू ओर्लियंस में नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नरसंहार पर आमादा हमलावर ने भीड़ की ओर अपना वाहन मोड़ दिया। इसके बाद लोगों को रौंदते हुए निकल गया। हमले में 15 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। भीड़ को रौंदने वाले ट्रक में आतंकी संगठन ISIS का झंडा मिला है। ऐसे में एफबीआई ने इस हमले को आतंकवादी हमला मानकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।