एक अमेरिकी व्यक्ति ने सालों तक अपने छोटे कद के लिए उपहास का पात्र बनने के बाद अपनी लंबाई 5 इंच तक बढ़ाने के लिए एक कष्टदाई लंबाई बढ़ाने वाली सर्जरी का सहारा लिया। मिनियापोलिस, मिनेसोटा के एक 41 वर्षीय मोसेस गिब्सन (Moses Gibson) ने एक बेहतर जीवनसाथी की खोज के लिए यह कदम उठाया। सुखद बात यह है कि इस सर्जरी के बाद उनको एक प्रेमिका भी मिल गई। मोसेस गिब्सन अब पहले की तुलना में 5 इंच लंबे हो गए है। उनको उम्मीद है कि वे जून 2023 तक 5 फूट 10 इंच की लंबाई का अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे।