Get App

ऑस्ट्रेलिया के फिलिप द्वीप में 4 भारतीयों की डूबने से मौत, पंजाब की महिला भी शामिल

Four Indians Drown In Australia: पुरूष और दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 20 साल की अन्य महिला को मेलबर्न के अल्फ्रेड अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि इस त्रासदी ने चार लोगों की जान ले ली और ये कहना उचित होगा कि इसका उन परिवारों पर गहरा असर पड़ा होगा।

Akhileshअपडेटेड Jan 25, 2024 पर 11:36 AM
ऑस्ट्रेलिया के फिलिप द्वीप में 4 भारतीयों की डूबने से मौत, पंजाब की महिला भी शामिल
Four Indians Drown In Australia: मृतकों में पंजाब के फगवाड़ा की एक महिला भी शामिल है

Four Indians Drown In Australia: ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में एक समुद्र तट पर तीन महिलाओं सहित चार भारतीयों की डूबने से मौत हो गई। समुद्र तट पर हुई यह घटना लगभग 20 वर्षों में विक्टोरियाई समुद्री क्षेत्र में हुई सबसे भयावह हादसों में से एक है। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार को विक्टोरिया के फिलिप आइलैंड में घटी। खबरों के अनुसार, इमरजेंसी सेवाओं को बुधवार दोपहर करीब साढ़े 3 बजे न्यूहेवन के पास 4 लोगों के पानी में डूबने की आशंका की सूचना मिली।

'लाइफ सेविंग विक्टोरिया' राज्य एजेंसी के कमांडर केन ट्रेलोर ने कहा, "फिलिप द्वीप पर फॉरेस्ट केव्स के समुद्री क्षेत्र में संकट में फंसे चार लोगों की सहायता के लिए लाइफ सेविंग विक्टोरिया को बुलाया गया था, जो हमारे गश्त वाले लाइफगार्ड स्थल से केवल कुछ किलोमीटर की दूरी पर है।" उन्होंने कहा, "ड्यूटी पर मौजूद नहीं होने के बावजूद हमारे लाइफगार्ड ने उनमें से तीन लोगों को पानी से बाहर निकाला और हमारी एक बचाव नौका ने आखिरी व्यक्ति को भी पानी से निकाल लिया था।"

उन्होंने बताया कि सभी बेहोश थे और उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। बचावकर्मियों ने उन्हें CPR देना शुरू किया, जो एक तरह की प्राथमिक इलाज है। जब किसी पीड़ित को सांस लेने में दिक्कत होती है या फिर वो सांस नहीं ले पा रहा होता है अथवा बेहोश हो जाता है तो उसकी छाती को दबाकर सांस लेने में मदद कर CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) से उसकी जान बचाई जा सकती है।

पंजाब की रहने वाली महिला की मौत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें