Avatar Re Release : जेम्स कैमरून की अवतार फिल्म 23 सितंबर को एक बार फिर से दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। Disney और 20th Century ने यह ऐलान किया है। 16 दिसंबर को आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म "Avatar: The Way of Water" से ठीक तीन महीने पहले यह फिल्म फिर से रिलीज हो रही है। यह ‘अवतार’ की ही सीक्वल है।
दो हफ्ते के सीमित समय के लिए होगी रिलीज
Sam Worthington और Zoe Saldana के अभिनय वाली फिल्म अवतार दो हफ्ते के सीमित समय के लिए उपलब्ध होगी। 20th Century के ऑफीशियल ट्विटर हैंडिल ने मंगलवार को 2009 की इस फिल्म का नया ट्रेलर शेयर किया है।
हॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक और ऑस्कर विजेता फिल्म को 23 सिंतबर को 4K हाई डायनेमिक रेंज में सिनेमाघरों रिलीज किया जाएगा। कंपनी ने ट्रेलर के साथ कैप्शन में लिखा है, 23 सिंतबर को अवतार बड़े पर्दे पर सीमित समय के लिए वापसी कर रही है। इसका नया ट्रेलर देखें।
अभी तक कमा चुकी है 2.8 अरब डॉलर
Cameron की "Avatar" 2.8 अरब डॉलर से ज्यादा के रेवेन्यू के साथ दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है। इसे बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर सहित नौ Academy Awards के लिए नॉमिनेट किया गया था। इस फिल्म ने बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन और विजुअल इपेक्ट्स सहित तीन ऑस्कर पुरस्कार जीते थे।
फुटेज में किया गया है सुधार
फिल्म के नए ट्रेलर में एक बात तो साफ है कि इसके फुटेज में काफी सुधार किया गया है। बड़े पर्दे पर फिल्म को दोबारा देखकर लोगों को अलग ही अनुभव मिलने जा रहा है। बता दें कि अवतार के बाद से ही 3डी फिल्मों का ट्रेंड शुरू हो गया था। इस फिल्म का निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया था। फिल्म की पटकथा भी उन्होंने ही लिखी थी। इस फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना, स्टीफन लैंग, मिशेल रोड्रिग्ज और सिगोरनी वीवर जैसे सितारों ने काम किया था।