Avatar फिल्म का 23 सितंबर से फिर दिखेगा बॉक्स ऑफिस पर जादू, रिलीज हुआ नया ट्रेलर

16 दिसंबर को आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म "Avatar: The Way of Water" से ठीक तीन महीने पहले यह फिल्म फिर से रिलीज हो रही है। यह ‘अवतार’ की ही सीक्वल है

अपडेटेड Aug 24, 2022 पर 3:32 PM
Story continues below Advertisement
Cameron की "Avatar" 2.8 अरब डॉलर से ज्यादा के रेवेन्यू के साथ दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है

Avatar Re Release : जेम्स कैमरून की अवतार फिल्म 23 सितंबर को एक बार फिर से दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। Disney और 20th Century ने यह ऐलान किया है। 16 दिसंबर को आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म "Avatar: The Way of Water" से ठीक तीन महीने पहले यह फिल्म फिर से रिलीज हो रही है। यह ‘अवतार’ की ही सीक्वल है।

दो हफ्ते के सीमित समय के लिए होगी रिलीज

Sam Worthington और Zoe Saldana के अभिनय वाली फिल्म अवतार दो हफ्ते के सीमित समय के लिए उपलब्ध होगी। 20th Century के ऑफीशियल ट्विटर हैंडिल ने मंगलवार को 2009 की इस फिल्म का नया ट्रेलर शेयर किया है।


हॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक और ऑस्कर विजेता फिल्म को 23 सिंतबर को 4K हाई डायनेमिक रेंज में सिनेमाघरों रिलीज किया जाएगा। कंपनी ने ट्रेलर के साथ कैप्शन में लिखा है, 23 सिंतबर को अवतार बड़े पर्दे पर सीमित समय के लिए वापसी कर रही है। इसका नया ट्रेलर देखें।

Zomato भारत के फूड डिलीवरी मार्केट में स्विगी पर बना रहा बढ़त: Bernstein

अभी तक कमा चुकी है 2.8 अरब डॉलर

Cameron की "Avatar" 2.8 अरब डॉलर से ज्यादा के रेवेन्यू के साथ दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है। इसे बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर सहित नौ Academy Awards के लिए नॉमिनेट किया गया था। इस फिल्म ने बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, प्रोडक्शन डिजाइन और विजुअल इपेक्ट्स सहित तीन ऑस्कर पुरस्कार जीते थे।

WhatsApp: पर्सनल और बिजनेस में क्या है फर्क? जानिए इसके फायदे

फुटेज में किया गया है सुधार

फिल्म के नए ट्रेलर में एक बात तो साफ है कि इसके फुटेज में काफी सुधार किया गया है। बड़े पर्दे पर फिल्म को दोबारा देखकर लोगों को अलग ही अनुभव मिलने जा रहा है। बता दें कि अवतार के बाद से ही 3डी फिल्मों का ट्रेंड शुरू हो गया था। इस फिल्म का निर्देशन जेम्स कैमरून ने किया था। फिल्म की पटकथा भी उन्होंने ही लिखी थी। इस फिल्म में सैम वर्थिंगटन, जो सलदाना, स्टीफन लैंग, मिशेल रोड्रिग्ज और सिगोरनी वीवर जैसे सितारों ने काम किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।