Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में नवगठित अंतरिम सरकार ने हिंदू समुदाय से अजान और नमाज के दौरान दुर्गा पूजा से जुड़ी गतिविधियों को रोकने को कहा है। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में गृह मंत्रालय ने 10 सितंबर को यह तालिबानी फरमान जारी किया। दुर्गा पूजा उत्सव 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, अजान और नमाज से पांच मिनट पहले दुर्गा पूजा से जुड़े अनुष्ठान और साउंड सिस्टम बंद करने का आदेश दिया गया है। इस आदेश से हिंदू समुदाय में काफी नाराज हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के आदेश की तुलना वहां के हिंदू तालिबानी फरमान से कर रहे हैं।