Get App

Bangladesh Crisis: नमाज के दौरान बंद करें पूजा-अर्चना! बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए तालिबानी आदेश जारी

Bangladesh Crisis: दुर्गा पूजा के दौरान अशांति पैदा होने की आशंकाओं के बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने संदिग्ध उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए इस हिंदू त्योहार के दौरान पूजा स्थलों को निशाना बनाने या साम्प्रदायिक सद्भाव भंग करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 1:07 PM
Bangladesh Crisis: नमाज के दौरान बंद करें पूजा-अर्चना! बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए तालिबानी आदेश जारी
Bangladesh Crisis: अजान और नमाज से पहले हिंदुओं को पूजा और लाउडस्पीकर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में नवगठित अंतरिम सरकार ने हिंदू समुदाय से अजान और नमाज के दौरान दुर्गा पूजा से जुड़ी गतिविधियों को रोकने को कहा है। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार में गृह मंत्रालय ने 10 सितंबर को यह तालिबानी फरमान जारी किया। दुर्गा पूजा उत्सव 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, अजान और नमाज से पांच मिनट पहले दुर्गा पूजा से जुड़े अनुष्ठान और साउंड सिस्टम बंद करने का आदेश दिया गया है। इस आदेश से हिंदू समुदाय में काफी नाराज हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के आदेश की तुलना वहां के हिंदू तालिबानी फरमान से कर रहे हैं।

गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा कि पूजा समितियों से संगीत और साउंड सिस्टम बंद रखने को कहा गया है। वे इस पर सहमत हो गए हैं। 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने मंगलवार को चौधरी के हवाले से कहा, "नमाज के दौरान ऐसी गतिविधियों को बंद करने की जरूरत है। अजान से पांच मिनट पहले से ही रोक लगानी होगी।"

32,666 पूजा मंडप बनाए जाएंगे

उन्होंने देश में हिंदू समुदाय के सबसे बड़े धार्मिक त्योहार दुर्गा पूजा से पहले कानून और व्यवस्था की स्थिति पर एक बैठक के बाद यह घोषणा की। चौधरी ने यह भी कहा कि इस साल पूरे देश में कुल 32,666 पूजा मंडप बनाए जाएंगे। 'ढाका ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 157 मंडप ढाका साउथ सिटी में और 88 नॉर्थ सिटी कॉरपोरेशन में होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें