दुनिया की सबसे बड़ी फैशन लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म एमेजॉन (Amazon) के सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पछाड़कर दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं। फोर्ब्स (Forbes) के मुताबिक, Bernard Arnault की कुल संपत्ति 186.2 बिलियन डॉलर यानी करीब 13.28 लाख करोड़ रुपये है।
