Get App

PM Modi Brunei Visit: 7,000 लग्जरी कारें, सोने का महल... आखिर कितने अमीर हैं ब्रुनेई के सुल्तान? आज पीएम मोदी करेंगे मुलाकात

PM Modi Brunei Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रुनेई और सिंगापुर को भारत की 'एक्ट ईस्ट' पॉलिसी और हिंद-प्रशांत के लिए उसके दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण भागीदार करार दिया। उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के अलावा वृहद आसियान क्षेत्र के साथ भी भारतीय साझेदारी और मजबूत होगी

Akhileshअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 3:57 PM
PM Modi Brunei Visit: 7,000 लग्जरी कारें, सोने का महल... आखिर कितने अमीर हैं ब्रुनेई के सुल्तान? आज पीएम मोदी करेंगे मुलाकात
PM Modi Brunei Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई दारुस्सलाम पहुंच चुके हैं। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है

PM Narendra Modi Brunei Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई पहुंच चुके हैं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। दो दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। साथ ही भारत और ब्रुनेई के बीच 40 साल के राजनयिक संबंधों का जश्न मनाना है। इस यात्रा का निमंत्रण ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद दुनिया के दूसरे सबसे लंबे समय तक राज करने वाले सम्राट सुल्तान हसनल बोल्किया की ओर से आया है। पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई की यात्रा समाप्त कर चार सितंबर को सिंगापुर जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा, "जैसा कि हम अपने राजनयिक संबंधों के 40 वर्षों का जश्न मना रहे हैं, मैं सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया और शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। ताकि हमारे ऐतिहासिक संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सके।"

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा से ब्रुनेई के साथ रक्षा सहयोग, व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य सहयोग, क्षमता निर्माण, संस्कृति के साथ-साथ लोगों के बीच आदान-प्रदान सहित सभी मौजूदा क्षेत्रों में हमारा सहयोग और मजबूत होगा। साथ ही नए क्षेत्रों में सहयोग के अवसर तलाशे जाएंगे।

कितने अमीर हैं ब्रुनेई के सुल्तान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें