PM Narendra Modi Brunei Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई पहुंच चुके हैं। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। दो दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। साथ ही भारत और ब्रुनेई के बीच 40 साल के राजनयिक संबंधों का जश्न मनाना है। इस यात्रा का निमंत्रण ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद दुनिया के दूसरे सबसे लंबे समय तक राज करने वाले सम्राट सुल्तान हसनल बोल्किया की ओर से आया है। पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ब्रुनेई की यात्रा समाप्त कर चार सितंबर को सिंगापुर जाएंगे।
