Get App

Canada Visa : कनाडा का वीजा पाना हुआ आसान, 2 लाख आवेदकों को मेडिकल जांच से मिली छूट, जानिए क्या हैं शर्तें

कनाडा में पहले से मौजूदा अस्थायी और स्थायी निवास के आवेदकों को इमिग्रेशन मेडिकल जांच से छूट दे दी गई है, जो निश्चित मानदंडों का पालन करते हैं

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Oct 16, 2022 पर 5:34 PM
Canada Visa : कनाडा का वीजा पाना हुआ आसान, 2 लाख आवेदकों को मेडिकल जांच से मिली छूट, जानिए क्या हैं शर्तें
इस फैसले से प्रोसेसिंग में तेजी लाने में मदद मिलेगी और इससे कनाडा में मौजूद 1,80,000 आवेदकों को फायदा होगा

Canada Visa: कनाडा सरकार ने लगभग 1,80,000 अस्थायी और स्थायी निवास के आवेदकों के लिए मेडिकल जांच से छूट देने का ऐलान किया है। यह सुविधा उन लोगों को दी गई है, जो पहले से देश में मौजूद हैं।

यह ऐलान करते हुए मिनिस्टर ऑफ इमिग्रेशन, रिफ्यूजीस एंड सिटीजनशिप सीन फ्रेजर (Sean Fraser) ने इस सप्ताह ट्विटर पर इसका ऐलान करते हुए कहा कि कनाडा में पहले से मौजूदा अस्थायी और स्थायी निवास के आवेदकों जो निश्चित मानदंडों का पालन करते हैं, उन्हें इमिग्रेशन मेडिकल जांच से छूट दे दी गई है।

कितने आवेदकों को मिलेगा फायदा

उन्होंने कहा कि इस कदम से प्रोसेसिंग में तेजी लाने में मदद मिलेगी और इससे कनाडा में मौजूद 1,80,000 आवेदकों को फायदा होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें