कनाडा (Canada) में हजारों की संख्या में ट्रक ड्राइवर और प्रदर्शनकारी जस्टिन ट्रूडो सरकार के कोरोना वैक्सीन अनिवार्य के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनके परिवार को सुरक्षा चिंताओं को लेकर ओटावा में उनके घर से एक गुप्त स्थान (secret location) पर ले जाया गया है। कोविड वैक्सीन अनिवार्य किए जाने के विरोध में बड़े पैमाने पर कनाडा में हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बाद सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है।