भारत का पड़ोसी देश और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी माने जाने वाले चीन में लोकतंत्र के हालात किसी से छुपे नहीं रह गए हैं। भले ही चीन खुद को एक लोकतांत्रिक देश बताता हो, पर वहां पर हो रहे आम नागरिकों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें कई बार सामने आती रहती हैं। इसी क्रम में अब चीन की सरकार की तरफ से वहां के मुस्लिमों को निशाना बनाए जाने की एक और खबर सामने आई है। दरअसल शनिवार यानी 27 मई को चीन के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में स्थानीय जनता और पुलिस के बीच भिडंत हो गई।