Get App

चीन ने फिर किया वहां के मुसलमानों पर अत्याचार, मस्जिद गिराने पहुंची पुलिस, आम जनता के साथ हुई झड़प

भले ही चीन खुद को एक लोकतांत्रिक देश बताता हो, पर वहां पर हो रहे आम नागरिकों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें कई बार सामने आती रहती हैं। इसी क्रम में अब चीन की सरकार की तरफ से वहां के मुस्लिमों को निशाना बनाए जाने की एक और खबर सामने आई है। दरअसल शनिवार यानी 27 मई को चीन के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में स्थानीय जनता और पुलिस के बीच भिडंत हो गई

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड May 30, 2023 पर 9:56 PM
चीन ने फिर किया वहां के मुसलमानों पर अत्याचार, मस्जिद गिराने पहुंची पुलिस, आम जनता के साथ हुई झड़प
चीन की सरकार की तरफ से वहां के मुस्लिमों को निशाना बनाए जाने की एक और खबर सामने आई है

भारत का पड़ोसी देश और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी माने जाने वाले चीन में लोकतंत्र के हालात किसी से छुपे नहीं रह गए हैं। भले ही चीन खुद को एक लोकतांत्रिक देश बताता हो, पर वहां पर हो रहे आम नागरिकों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की खबरें कई बार सामने आती रहती हैं। इसी क्रम में अब चीन की सरकार की तरफ से वहां के मुस्लिमों को निशाना बनाए जाने की एक और खबर सामने आई है। दरअसल शनिवार यानी 27 मई को चीन के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में स्थानीय जनता और पुलिस के बीच भिडंत हो गई।

किस वजह से हुई भिडंत

दरअसल स्थानीय मुस्लिम जनता और पुलिस के बीच झड़प की बड़ी वजह मस्जिद की एक छत को गिराने को लेकर हुई। इसी को रोकने के लिए स्थानीय लोगों को पुलिस के बीच भिडंत शुरू हो गई। कई बार मीडिया में ऐसी खबरें आती हैं कि चीन की सरकार धार्मिक प्रथाओं पर कंट्रोल करना चाहती है। इसमें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी लगातार ऐसी कोशिशें भी करती है जिससे कि वहां के मुस्लिम लोगों को नुकसान पहुंचाया जा सके।

Delhi Murder: नृशंस हत्या से 1 मिनट पहले साक्षी को इंतजार करता दिखा हत्यारा साहिल, सामने आया वीडियो

झड़प का वीडियो हो रहा है वायरल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें