China: सिरफिरे छात्र ने वूशी में चाकू से हमला कर आठ लोगों की ले ली जान, 17 घायल

China Attack: यह घटना उस हिट-एंड-रन घटना के कुछ ही दिन बाद हुई है, जिसमें चीन के दक्षिणी शहर जुहाई में एक स्पोर्ट्स सेंटर के बाहर लोगों के एक समूह पर एक कार चढ़ जाने से 35 लोग मारे गए थे और 43 अन्य घायल हो गए थे। संयोग की बात ये है कि उस कार क्रैश की घटना के संदिग्ध का सरनेम भी फैन था

अपडेटेड Nov 16, 2024 पर 10:58 PM
Story continues below Advertisement
China: सिरफिरे छात्र ने वूशी में चाकू से हमला कर आठ लोगों की ले ली जान, 17 घायल

चीन के पूर्वी शहर वूशी में शनिवार शाम एक 21 साल के छात्र ने चाकू से हमला कर आठ लोगों की जान ले ली और 17 और घायल हो गए। यिक्सिंग की पुलिस ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है, जिसके अनुसार हमला शाम को जियांग्सू प्रांत में वूशी वोकेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड टेक्नोलॉजी में हुआ। न्यूज एजेंसी AFP ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि संदिग्ध की पहचान उसके सरनेम फैन से हुई है, जो "तलाक के बाद प्रॉपर्टी के बंटवारे से असंतुष्ट था।"

यह घटना उस हिट-एंड-रन घटना के कुछ ही दिन बाद हुई है, जिसमें चीन के दक्षिणी शहर जुहाई में एक स्पोर्ट्स सेंटर के बाहर लोगों के एक समूह पर एक कार चढ़ जाने से 35 लोग मारे गए थे और 43 अन्य घायल हो गए थे।

संयोग की बात ये है कि उस कार क्रैश की घटना के संदिग्ध का सरनेम भी फैन था। पुलिस ने 62 साल संदिग्ध की पहचान की, जिसने स्पोर्ट्स सेंटर में भीड़ में एक छोटी SUV चलाई थी।


फैन को आज औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि शुरुआत में उसे घटनास्थल पर ही हिरासत में लिया गया था, लेकिन चाकू से खुद को घायल करने के कारण वह कोमा में था, जिसके कारण वे उससे पहले पूछताछ नहीं कर सके थे।

चाइनीज हैकर्स ने टी-मोबाइल सहित कई टेलीकॉम कंपनियों को बनाया निशाना, WSJ की रिपोर्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।