Get App

China New Home Price falls: 10 साल में सबसे तेज गिरी नए घरों की कीमतें, चीन का प्रॉपर्टी सेक्टर बेहाल

China News: चीन में प्रॉपर्टी सेक्टर कितनी भयावह स्थिति का सामना कर रहा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि यहां नए घरों की कीमतें करीब दस साल में सबसे तेज स्पीड से कम हुई हैं। आज जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सरकारी कोशिशों के बावजूद प्रॉपर्टी सेक्टर को डाउसाइड सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है और मई में नए घरों की कीमतों में गिरावट साढ़े नौ साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 17, 2024 पर 12:59 PM
China New Home Price falls: 10 साल में सबसे तेज गिरी नए घरों की कीमतें, चीन का प्रॉपर्टी सेक्टर बेहाल
पिछले महीने एनबीएस ने चीन के जिन 70 शहरों में सर्वे किया, उनमें करीब सभी शहरों में नए घरों की कीमतें कमजोर हुईं। (File Photo)

China News: चीन में प्रॉपर्टी सेक्टर कितनी भयावह स्थिति का सामना कर रहा है, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि यहां नए घरों की कीमतें करीब दस साल में सबसे तेज स्पीड से कम हुई हैं। आज सोमवार को जारी नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (NBS) यानी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सरकारी कोशिशों के बावजूद प्रॉपर्टी सेक्टर को डाउसाइड सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है और मई में नए घरों की कीमतों में गिरावट साढ़े नौ साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। चीन के प्रॉपर्टी सेक्टर को सपोर्ट देने के लिए सरकार ने ओवरसप्लाई पर लगाम और कर्जों में डूबे डेवलपर्स को सपोर्ट दिया, फिर भी स्थिति सुलझ नहीं रही है।

मासिक आधार पर लगातार 11वें महीने गिरी कीमतें

न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मई महीने में अप्रैल की तुलना में कीमतें 0.7 फीसदी गिर गई और इस प्रकार यह लगातार 11वां महीना रहा जब मासिक आधार पर इसकी कीमतें फिसली हैं। वहीं अक्टूबर 2014 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। वहीं सालाना आधार पर बात करें तो नए घरों की कीमतें पिछले महीने मई में 3.9 फीसदी गिरी जबकि अप्रैल में यह आंकड़ा 3.1 फीसदी था। पिछले महीने एनबीएस ने जिन 70 शहरों में सर्वे किया, उनमें करीब सभी शहरों में नए घरों की कीमतें कमजोर हुईं।

कभी थी चीन की मजबूती, अब खुद सहारे की आस में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें