China News: चीन ने 10 महीने में पहली बार आज लेंडिंग बेंचमार्क में कटौती की है। यह कटौती धीमी गति से हो रही रिकवरी में तेजी लाने के लिए की गई है। पिछले हफ्ते ही चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने शॉर्ट और मीडियम टर्म की नीतिगत दरों में कटौती किया था। इससे यह संकेत मिला कि केंद्रीय बैंक रिकवरी को बढ़ाने के लिए मौद्रिक नीतियों में ढील का एक और दौर शुरू करने वाला है। अब चीन ने लेंडिंग बेंचमार्क में भी कटौती कर दिया है। एक साल के लोन प्राइम रेट (LPR) 10 बेसिस प्वाइंट्स (0.10 फीसदी) घटाकर 3.55 फीसदी और पांच साल का एलपीआईर भी 0.10 फीसदी कम करके 4.20 फीसदी कर दिया गया है। इससे पहले चीन ने आखिरी बार अगस्त 2022 में दोनों दरों में कटौती की थी।
न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक कैपिटल इकनॉमिक्स के चीन इकनॉमिक्स के प्रमुख जूलियन इवांस-प्रिचार्ड का मानना है कि इससे नया कर्ज सस्ता होगा और मौजूदा कर्जों पर ब्याज भी नीचे आएगा। इससे आर्थिक गतिविधियों को कुछ समर्थन मिल सकता है। हालांकि इसके बावजूद जूलियन का मानना है कि कमजोर क्रेडिट डिमांड को देखते हुए क्रेडिट ग्रोथ में अधिक तेजी के आसार नहीं दिख रहे हैं। चीन की कैबिनेट ने शुक्रवार को इकनॉमिक ग्रोथ को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा करने के लिए बैठक की थी। उन्होंने अधिक से अधिक नीतिगत सपोर्ट देने का वादा किया था।
18 बैंक मिलकर तय करते हैं एलपीआर
एलपीआर को चीन के 18 डेजिनेटेड कॉमर्शियल बैंक तय करते हैं। इस दर पर ये बैंक अपने बेस्ट क्लाइंट्स को कर्ज देते हैं। यह रेट कितना होगा, इस पर ये 18 बैंक मिलकर एक प्रस्ताव तैयार करते हैं और फिर इसे हर महीने केंद्रीय बैंक को भेजते हैं। चीन के अधिकतर नए और आउटस्टैंडिंग लोन एक साल के एलपीआर पर आधारित हैं। वहीं पांच साल की दर मॉर्गेज की कीमतों पर असर डालती है।