Credit Cards

China Protest: अपार्टमेंट में आग, 10 लोगों की मौत और भड़क गई चिंगारी, सड़कों पर उतर लोगों ने लगाई क्यों लगाए- 'Xi Jinping गद्दी छोड़ो' को नारे

China Protest: कुछ प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को पद छोड़ने के लिए भी कहा और नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान बार बार "शी जिनपिंग गद्दी छोड़ो, शी जिनपिंग गद्दी छोड़ो" (Xi Jinping step down) का नारा गूंजता रहा

अपडेटेड Nov 28, 2022 पर 8:47 PM
Story continues below Advertisement
Xi Jinping के लिए सिरदर्द बनी चीन की 'Zero Covid Policy'

China Protest: चीन (China) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते सरकार की तरफ से उठाए जा रहे सख्त कदमों के खिलाफ जनता सड़कों पर उतर आई है। दो दिनों से प्रदर्शन जारी (Protest) हैं, जो अब देश के बड़े शहरों में भी फैल गए हैं। प्रदर्शनकारी राजधानी बीजिंग (Beijing) और चीन की वित्तीय राजधानी कहे जाने वाले शहर शंघाई (Shanghai) में भी सड़कों पर इकट्ठा हो गए हैं। 1989 में लोकतंत्र समर्थक रैलियों को कुचले जाने के बाद यह सबसे बड़ा प्रदर्शन है।

कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करने और सेंसरशिप को लेकर सफेद कोरा कागज अपने हाथों में पकड़ कर हवा में लहराए। इनमें कुछ प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) को पद छोड़ने के लिए भी कहा और नारेबाजी भी की।

ये नारे कुछ ऐसे थे कि भीड़ में से एक प्रदर्शनकारी कहता- 'शी जिनपिंग', तो उसके पीछे बाकी लोग कहते- 'गद्दी छोड़ो।' प्रदर्शन के दौरान बार बार "शी जिनपिंग गद्दी छोड़ो, शी जिनपिंग गद्दी छोड़ो" (Xi Jinping step down) का नारा गूंजता रहा। इसके अलावा चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के खिलाफ भी नारेबाजी हुई। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए- "कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो, कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो।"


इन प्रदर्शनों के दौरान के कई जगहों पर पुलिस और आम लोगों के बीच हिंसा और झड़प की भी खबरें आई हैं। विरोध के जवाब में, पुलिस ने शंघाई में कई प्रदर्शनकारियों और यहां तक कि पत्रकारों को रोका और गिरफ्तार भी किया।

चीन ने कोरोनावायरस को काबू करने की जो नीति अपनाई है, जिसे उसने Zero Covid Policy का नाम दिया है, अब वहां की जनता उसे लेकर ही अपनी सरकार से काफी नाराज है। लोगों की इस नाराजगी का कारण क्या है, इसे जानने के लिए सबसे पहले बात करते हैं चीन की जोरी कोविड पॉलिसी को बारे में।

China Protests: क्या है Zero Covid Policy?

Covid-19 को काबू करने के लिए चीन की ये एक बेहद ही आक्रामक पॉलिसी है। इसके तहत वायरस को फैलने से रोकने के लिए लोगों पर काफी सख्त पबांदियां लगाई जाती हैं। इसमें कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, सोशल आइसोलेशन, मास टेस्टिंग और लॉडाउन जैसे कई नियम शामिल हैं।

चीन में, इस नीति के तहत, शहरों को सख्त लॉकडाउन लागू करने और सोशल आइसोलेशन के सख्त उपायों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। भले ही इलाके में संक्रमण के बहुत कम मामले सामने आए हों, फिर भी अधिकारियों को इन नियमों का पालन सख्ती से करना होगा।

वायरस को खत्म करने के लिए, Covid-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिवार के सभी सदस्यों को अलग करने और लोगों को आइसोलेशन या क्वारंटीन करने जैसे उपाय लागू किए जा रहा हैं।

जनता इस सब से इसलिए नाराज है कि परिवार के संक्रमित सदस्य को अलग तो कर दिया जाता है, लेकिन आधिकारियों के गलती के कारण उसे जो शुरुआती इलाज मिलना चाहिए, वही मिलने में देरी हो जाती है, जिससे उसका आइसोलेशन या क्वारंटीन का पीरियड काफी बढ़ जाता है।

Protests in China : ‘50% Porn, 50% प्रदर्शन’, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन विरोधी खबरों पर ऐसे रोक लगा रहा चीन

कई रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा किया गया है कि टेस्ट रिपोर्ट निगेटव आने वाले व्यक्तियों को भी क्वारंटाइन करने के लिए ले जाया गया और उनके घर को सैनिटाइज करने के लिए सरकारी कर्मचारी जबरन घर में घुसे। लोग सरकार की मनमानी के प्रति नाराजगी जता रहे हैं।

खाने की कमी, इलाज में देरी, बच्चों का अपने माता-पिता से अलग होना और भी बहुत कुछ कारणों से लोग परेशान दिखे। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो भी वायरल हुए। हालांकि, चीन के अधिकारियों ने सभी आरोपों का खंडन किया है और दोहराया है कि लोगों की जिंदगी बचाने के लिए ये नीति जरूरी है।

China Protest: कैसे भड़की चिंगारी?

अब जो प्रदर्शन हो रहे उसके पीछे एक अहम कारण या कहां कि इस आग में घी काम, 24 नवंबर को शिनजियांग रीजन के शहर उरुमची में एक अपार्टमेंट में लगी आग ने किया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए।

AFP के मुताबिक, चीन में जारी इन प्रदर्शनों के लिए इस घटना ने एक चिंगरी का काम किया, जिसने इसे एक बड़ी आग में बदल दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दावे किए जा रहा हैं जीरो कोविड पॉलिसी के तहत लगाए गए प्रतिबंधों के कारण बचावकर्मियों के पहुंचने में देरी हुई और 10 लोगों की जान चली गई।

इस बीच, चीन में संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं और रविवार को करीब 40,000 नए केस सामने आए। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि सोमवार को संक्रमण के 39,452 नए मामले आए, जिनमें 36,304 स्थानीय मामलों में मरीजों में बीमारी के लक्षण नहीं देखे गए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।