China s consumer and factory data : चीन का जुलाई का कंज्यूमर और फैक्ट्री डाटा अनुमान से कमजोर रहा है। एक साल पहले की तुलना में रिटेल सेल्स (Retail sales) में 2.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो रॉयटर्स पोल के 5 फीसदी ग्रोथ के अनुमान से कम रही। वहीं जून में ग्रोथ 3.1 फीसदी रही थी। नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स के सोमवार को जारी आंकड़ों से यह बात सामने आई है।
