Coinbase Global Inc : कॉइनबेस ग्लोबल इंक के एक पूर्व प्रोडक्ट मैनेजर के भाई को मंगलवार को एक मामले में 10 महीने की सजा सुनाई है। दरअसल, यह मामला एक गोपनीय सूचना पर ट्रेड की योजना में उसकी भूमिका से जुड़ा है जब क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एक नया टोकन लिस्ट करने जा रहा था। इस शख्स का नाम निखिल वाही (Nikhil Wahi) है, जिसकी उम्र 26 साल है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निखिल वाही को वायर फ्रॉड की साजिश रचने के लिए सितंबर में दोषी ठहराया गया था। प्रोसिक्यूटर्स ने दावा किया कि अपने भाई से मिले टिप्स के दम पर वाही और उसके एक दोस्त समीर रमानी ने ट्रेड्स पर 10 लाख डॉलर (लगभग 8.2 करोड़ रुपये) से ज्यादा की कमाई की।
क्यों मील का पत्थर है यह फैसला
प्रोसिक्यूटर्स ने न्यूयॉर्क में यूएस डिस्ट्रिक्ट जज लोरेटा प्रेस्का से वाही को कम से कम 16 महीने जेल की सजा देने का अनुरोध किया था। उस समय सरकार ने कहा क्रिप्टोकरेंसी मार्केट्स (cryptocurrency markets) पर सख्ती की दिशा में यह एक मील का पत्थर है।
वाही और उसका भाई कॉइनबेस (Coinbase employee) का पूर्व कर्मचारी ईशान वाही दोनों को जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, ईशान वाही को दोषी नहीं ठहराया गया है। रमानी उस समय अमेरिका की कस्टडी में नहीं था और वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ।
अमेरिका में डिजिटल करेंसीज के सबसे बड़े ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Coinbase पर यूजर्स 150 से ज्यादा टोकनों की खरीद और बिक्री कर सकते हैं। एक्सचेंज पर टोकन के शामिल किए जाने के बाद उनके लिए खासी दिलचस्पी देखने को मिलती है। प्रोसिक्यूटर्स का दावा है कि जुलाई 2021 और मई 2022 के बीच Nikhil Wahi ने अपने भाई के टिप्स का फायदा उठाने के लिए कुछ अनाम इथेरियम वालेट्स (Ethereum wallets) का इस्तेमाल किया था और कॉइनबेस के एक्सचेंज पर लिस्ट करने के ऐलान से पहले क्रिप्टोकरेंसीज खरीदी थीं।