इस अरबपति ने किया ऐलान- मैं फिर से हो गया ‘गरीब’, Terra LUNA की तबाही में डूब गए अरबों

वर्ष 2018 में, बाइनैंस के फाउंडर चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) को टेरा नेटवर्क (Terra network) में 30 लाख डॉलर के निवेश के बदले में LUNA के 1.5 करोड़ टोकन मिले थे। इस साल अप्रैल में जब लूना अपने पीक पर थी, उस समय उनके निवेश की वैल्यू 1.6 अरब डॉलर थी

अपडेटेड May 20, 2022 पर 8:57 AM
Story continues below Advertisement
Binance के फाउंडर चांगपेंग झाओ ने बताया कि LUNA में भारी गिरावट आ चुकी है, जिसमें उनके निवेश की वैल्यू अब महज 2,500 डॉलर रह गई है

Terra LUNA : टेरा यूएसडी के सिस्टर टोकन लूना (Terra LUNA) में पिछले दो हफ्तों के दौरान इतनी तगड़ी गिरावट आई है कि इसकी वैल्यू लगभग जीरो हो गई है। अभी तक टिकाऊ मानी जाने वाली यह क्रिप्टोकरेंसी अपने इनवेस्टर्स के अरबों डॉलर डुबो चुकी है। क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनैंस (crypto exchange Binance) के फाउंडर चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) को भी इसमें तगड़ा झटका लगा है। उन्होंने तो खुलकर ऐलान भी कर दिया कि ‘मैं फिर से गरीब गया हूं।’

झाऊ के डूबे एक अरब डॉलर से ज्यादा

LUNA में आई गिरावट में झाऊ के लगभग एक अरब डॉलर डूब चुके हैं। बाइनैंस के फाउंडर (Binance founder) ने नुकसान के बारे में ट्वीट किया और लिखा कि ‘एक बार फिर से गरीब हो गया हूं।’ उन्होंने फॉर्च्यून का एक लेख ट्वीट किया, जिसका कैप्शन था 'Poor again' यानी फिर से गरीब हुआ।


ग्लोबल मार्केट में आई भारी गिरावट, एक्पर्ट्स से जानें अंतरराष्ट्रीय म्यूचुअल फंडों में रहें बनें या इनसे निकलें?

आगे उन्होंने बताया कि LUNA में उनके 1.6 अरब डॉलर के निवेश में भारी गिरावट आ चुकी है, जिसकी कीमत अब महज 2,500 डॉलर रह गई है।

महज 2,200 डॉलर रह गई वैल्यू

वर्ष 2018 में, बाइनैंस को टेरा नेटवर्क (Terra network) में 30 लाख डॉलर के निवेश के बदले में LUNA के 1.5 करोड़ टोकन मिले थे। इस साल अप्रैल में जब लूना अपने पीक पर थी, उस समय उनके निवेश की वैल्यू 1.6 अरब डॉलर थी। हालांकि, झाओ ने लूना टोकन नहीं बेचे और जब लूना लगभग जीरो के स्तर पर आ गई है तो उनके टोकनों की वैल्यू लगभग 2,200 डॉलर रह गई है।

एक सप्ताह में 99 फीसदी कमजोर हुई लूना

Binance पर फिलहाल लूना 18.6 फीसदी की गिरावट के साथ 0.0001416 डॉलर पर ट्रेड हो रही है। बाइनैंस की 1.5 करोड़ लूना टोकन होल्डिंग और मौजूदा मार्केट प्राइस पर विचार करें तो होल्डिंग की वैल्यू लगभग 2,124 डॉलर है।

बाइनैंस पर मौजूद डाटा से पता चलता है कि टेरा लूना पिछले सात दिनों के दौरान 99.15 फीसदी कमजोर हो चुकी है। इसकी मार्केट कैप फिलहाल 92.499 करोड़ डॉलर है।

अपने सुनहरे दौर में यानी अप्रैल के पहले सप्ताह में लूना की कीमत 119.18 डॉलर थी, जो उसका आल टाइम हाई था। इसके बाद इसकी कीमतें कमजोर होती गईं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।