Terra LUNA : टेरा यूएसडी के सिस्टर टोकन लूना (Terra LUNA) में पिछले दो हफ्तों के दौरान इतनी तगड़ी गिरावट आई है कि इसकी वैल्यू लगभग जीरो हो गई है। अभी तक टिकाऊ मानी जाने वाली यह क्रिप्टोकरेंसी अपने इनवेस्टर्स के अरबों डॉलर डुबो चुकी है। क्रिप्टो एक्सचेंज बाइनैंस (crypto exchange Binance) के फाउंडर चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) को भी इसमें तगड़ा झटका लगा है। उन्होंने तो खुलकर ऐलान भी कर दिया कि ‘मैं फिर से गरीब गया हूं।’
