Cryptocurrencies News: रूस में अब किसी चीज या सेवा के पेमेंट के लिए क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrencies) का इस्तेमाल नहीं होगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने एक नए कानून को मंजूरी दी है। इससे डिजिटल पेमेंट पर रोक लग गई है। क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrencies) और एनएफटी (NFT) अब लीगल पेमेंट मेथड्स नहीं रह गए हैं। हालांकि, रूस में क्रिप्टोकरेंसीज को खरीदने, बेचने और इसे बतौर एसेट गिरवी रखने पर रोक नहीं लगाई गई है।
रूस में डिजिटल पेमेंट्स (Digital Payments) को लेकर सरकार कभी सहज नहीं रही है। पिछले कुछ सालों में इसे लेकर सरकार के रुख में अस्थिरता देखने को मिली है। 2015 की शुरुआत में पुतिन ने बिटकॉइन के बारे में कहा था कि इसका कोई अंडलाइंड एसेट नहीं है, इसके बावजूद इसे खारिज नहीं किया जा सकता। इस बयान को रूस में डिजिटल पेमेंट्स को मंजूरी के संकेत के रूप में देखा गया।
दो साल बाद क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर पुतिन का रुख बदल गया। उन्होंने इसे गंभीर खतरा बतात हुए इसके रेगुलेशन पर जोर दिया। उसी साल उन्होंने क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर पांच नए आदेश जारी किए। फिर, 2019 में उन्होंने क्रिप्टोकरेंसीज के रेगुलेशन को जल्द लागू करने की जरूरत बताई। उन्होंने इसके लिए डेडलाइन तक कर दी। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई, 2019 तक डिजिटल एसेट्स के लिए फेडरल रेगुलेशन लागू हो जाना चाहिए।
2020 के मध्य में दो नए कानूनों पर पुतिन के हस्ताक्षर करने के बाद क्रिप्टोकरेंसीज को लेकर ठोस नियम लागू हो गए। इनमें कहा गया कि बिटकॉइन, इथर और दूसरी क्रिप्टोकरेंसीज की खरीद-फरोख्त की इजाजत होगी, लेकिन गुड्स और सर्विसेज के पेमेंट के लिए इनका इस्तेमाल नहीं होगा। लेकिन, 2021 में पुतिन ने CNBC को दिए एक इंटरव्यू में अपने बयान से चौंका दिया। उन्होंने कहा कि क्रिप्टोकरेंसी का वजूद बना रहेगा और पेमेंट के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
पुतिन ने रूस में बिटकॉइन की माइनिंग के लिए सही माहौल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि रूस में इसकी माइनिंग ज्यादा आसान है। उनका संकेत रूस में कम तापमान और बिजली की सस्ती उपलब्धता से था। लेकिन, 2022 की शुरुआत में रूस के सेंट्रल बैंक ने क्रिप्टोकरेंसीज पर व्यापक प्रतिबंध को जरूरी बताया था। उसने सरकार से ऐसे कानून बनाने को कहा जिससे रूस में क्रिप्टोकरेंसीज की ट्रेडिंग, माइनिंग और इस्तेमाल अवैध हो जाए।