US President Election 2024: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में फायरिंग की घटना सामने आई है। जिसमें वह घायल हो गए हैं। स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार (13 जुलाई) को पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। तभी वहां फायरिंग शुरू हो गई। इस हमले में पूर्व राष्ट्रपति घायल हो गए हैं। इस हादसे में रिपब्लिकन कैंडिडेट ट्रंप बाल-बाल बच गए और गोली उनके दाहिने कान को छलनी करते हुए निकल गई। उनके चेहरे पर खून लगा हुआ दिखाई दिया। उन्हें सिक्योरिटी ने तुरंत सुरक्षित स्टेज से उतारा।