Get App

डोनाल्ड ट्रंप की रैली में फायरिंग, ट्रंप के दाहिने कान में लगी गोली, शूटर ढेर, बाइडेन बोले- 'हिंसा की कोई जगह नहीं'

Donald Trump Attacked: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए रिपब्लिकन पार्टी से आने वाले डोनाल्ड ट्रंप धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। इस बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में शनिवार को अचानक से ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी। कान के पास ट्रंप को गोली लगी, जिससे उनका कान छलनी हो गया। खून से लथपथ होने के कारण ट्रंप को तुरंत मंच से नीचे उतारा गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 14, 2024 पर 9:00 AM
डोनाल्ड ट्रंप की रैली में फायरिंग, ट्रंप के दाहिने कान में लगी गोली, शूटर ढेर, बाइडेन बोले- 'हिंसा की कोई जगह नहीं'
Donald Trump Attacked: हमले के बाद ट्रंप के कान पर खून दिखाई दे रहा है।

US President Election 2024: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में फायरिंग की घटना सामने आई है। जिसमें वह घायल हो गए हैं। स्थानीय समय के मुताबिक शनिवार (13 जुलाई) को पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। तभी वहां फायरिंग शुरू हो गई। इस हमले में पूर्व राष्ट्रपति घायल हो गए हैं। इस हादसे में रिपब्लिकन कैंडिडेट ट्रंप बाल-बाल बच गए और गोली उनके दाहिने कान को छलनी करते हुए निकल गई। उनके चेहरे पर खून लगा हुआ दिखाई दिया। उन्हें सिक्योरिटी ने तुरंत सुरक्षित स्टेज से उतारा।

जैसे ही पहली गोली चली, ट्रम्प ने कहा - 'ओह' और अपने कान को पकड़ लिया। इसके बाद दो और गोलियों की आवाज सुनी जा सकती हैं। फिर ट्रंप नीचे झुक गए। हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "उन्हें ऐसा लगा कि गोली उनके कान के आर-पार हो गई है।" उनके चेहरे पर खून लगा हुआ था। जब वे वापस उठे और अपनी मुट्ठी बांधी तो भीड़ ने जोश में नारे लगाए। कुछ ही देर बाद उनका काफिला प्रोग्राम वाली जगह से चला गया।

ट्रंप पर गोली चलाने वाला ढेर

बटलर काउंटी के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी रिचर्ड ए. गोल्डिंगर ने बताया कि हमला करने वाले शख्स को मार दिया गया। उन्होंने बताया कि चुनावी रैली में मौजूद एक शख्स की मौत हुई है। एक अन्य भी शायद मारा गया है। जिन अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई है, उनका कहना है कि गोलीबारी की घटना की संभावित हत्या के प्रयास के मामले के तौर पर जांच की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि जाहिर तौर पर सुरक्षा परिधि के बाहर से गोलियां चलाई गई हैं। स्थानीय अधिकारियों ने ये भी बताया कि घटनास्थल से ट्रंप के जाने के तुरंत बाद पुलिस ने मैदान को खाली करा लिया है। वहीं सोशल मीडिया कंपनी एक्स के मालिक एलॉन मस्क ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर इस घटना का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें लिखा है कि ‘मैं राष्ट्रपति ट्रंप का पूरा समर्थन करता हूं। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

सब समाचार

+ और भी पढ़ें