Get App

एलॉन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो को कहा 'Girl', बोले- अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो

जस्टिन ट्रूडो ने जब डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा को अमेरिका में मिलाने के विचार को खारिज किया, तो मस्क ने उन्हें याद दिलाया कि वह "अब कनाडा के गवर्नर नहीं हैं।" ट्रूडो ने इस हफ्ते की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इस बात की "कोई संभावना नहीं है" कि कनाडा अमेरिकी क्षेत्र बन जाएगा, भले ही ट्रंप बार-बार सुझाव दे रहे हैं कि ऐसा होना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 7:06 PM
एलॉन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो को कहा 'Girl', बोले- अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो
एलॉन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो को कहा 'गर्ल', कहा- अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो

जस्टिन ट्रूडो की हालत इन दिनों ऐसी हो गई है कि जिसके मन में जो आ रहा है, उन्हें कह जा रहा है। अब अरबपति एलॉन मस्क ट्रूडो को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक बात कही। मस्क ने बुधवार को जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधते हुए उन्हें "लड़की" कहा। ट्रूडो ने जब डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा को अमेरिका में मिलाने के विचार को खारिज किया, तो मस्क ने उन्हें याद दिलाया कि वह "अब कनाडा के गवर्नर नहीं हैं।"

ट्रूडो ने इस हफ्ते की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि इस बात की "कोई संभावना नहीं है" कि कनाडा अमेरिकी क्षेत्र बन जाएगा, भले ही ट्रंप बार-बार सुझाव दे रहे हैं कि ऐसा होना चाहिए।

X पर एक पोस्ट में ट्रूडो ने कहा, "इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा। दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक-दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से लाभान्वित होते हैं।"

मस्क ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्रूडो के शब्दों का अब कोई महत्व नहीं रह गया है। उन्होंने कहा, "गर्ल, अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो, इसलिए तुम जो भी कहती हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें