जस्टिन ट्रूडो की हालत इन दिनों ऐसी हो गई है कि जिसके मन में जो आ रहा है, उन्हें कह जा रहा है। अब अरबपति एलॉन मस्क ट्रूडो को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक बात कही। मस्क ने बुधवार को जस्टिन ट्रूडो पर निशाना साधते हुए उन्हें "लड़की" कहा। ट्रूडो ने जब डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा को अमेरिका में मिलाने के विचार को खारिज किया, तो मस्क ने उन्हें याद दिलाया कि वह "अब कनाडा के गवर्नर नहीं हैं।"