स्पेसएक्स और टेस्ला के CEO एलॉन मस्क ने शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को हटाने का आह्वान करते हुए कहा कि इन मशीनों को इंसानों या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए हैक किया जा सकता है। मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के दावेदार रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर की एक पोस्ट को शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। मनुष्यों या AI के जरिए हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि कम है, फिर भी काफी ज्यादा है।” रॉबर्ट एफ कैनेडी ने अपनी पोस्ट में शुरू में प्यूर्टो रिको में चुनावों के दौरान EVM में गड़बड़ियों के बारे में लिखा था।
