Elon Musk ने जब से Twitter को खरीदा है, वह और यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सुर्खियों में बने हुए हैं। मस्क ने बुधवार को एक नया ऑफिशिल लेवल लॉन्च किया। लाइव होते ही यह लेबल कई सरकारी अकाउंट्स और हाई प्रोफाइल लोगों के अकाउंट्स के साथ दिखा। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई मंत्री भी शामिल थे। लेकिन, कुछ ही घंटे बाद यह दिखना बंद हो गया। इससे लोग उलझन में पड़ गए। यह उलझन तब दूर हुई, जब मस्क ने इस बारे में खुद एक ट्वीट किया।