Get App

'अपने ही लोगों पर बम बरसाता है पाकिस्तान', UNHRC में भारत ने को पाक को किया बेनकाब

Pakistan Bombs Own People: पाकिस्तानी वायु सेना के JF-17 लड़ाकू विमानों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के माटरे दारा गांव पर आठ LS-6 बम गिराए थे। रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में महिलाओं और बच्चों सहित 30 लोगों की मौत हो गई थी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 9:33 AM
'अपने ही लोगों पर बम बरसाता है पाकिस्तान', UNHRC में भारत ने को पाक को किया बेनकाब
राजनयिक क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान निशाना साधते हुए कहा कि उनका मानवाधिकार रिकॉर्ड अत्याचारों से भरा हुआ है

UNHRC: भारत ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में पाकिस्तान के लगातार उकसावे भरे बयानों पर करारा जवाब दिया। भारत ने अपने पड़ोसी देश को याद दिलाया कि वह अपने ही नागरिकों पर बम बरसाता है और दुनिया भर में अस्थिरता पैदा करने के लिए आतंकवाद का एक्सपोर्ट करता है। भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि जो प्रतिनिधिमंडल इस मंच का दुरुपयोग करता है, उसे पहले अपनी जमीन पर ध्यान देना चाहिए।

पाकिस्तान को 'अवैध कब्जे वाला क्षेत्र खाली' करने की नसीहत

राजनयिक क्षितिज त्यागी ने अपने संबोधन में कहा, 'एक प्रतिनिधिमंडल जो इस दृष्टिकोण का विरोधी है, वह भारत के खिलाफ बेबुनियाद और भड़काऊ बयानों से इस मंच का दुरुपयोग कर रहा है।' उन्होंने पाकिस्तान को सलाह देते हुए कहा, 'हमारी जमीन पर नजर रखने के बजाय, उन्हें अपनी अवैध कब्जे वाली भारतीय जमीन को खाली कर देना चाहिए और अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जो फिलहाल 'लाइफ सपोर्ट' पर है।'

त्यागी ने पाकिस्तान की राजनीति पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वहां की सरकार सैन्य प्रभुत्व से दबी हुई है और उनका मानवाधिकार रिकॉर्ड अत्याचारों से भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह सब तब हो रहा है, जब वे आतंकवाद का निर्यात करते हैं, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादियों को पनाह देते हैं और अपने ही लोगों पर बम बरसाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें