H-1B Visa Rules: H-1B वीजा पर ₹8800000 की फीस लगाने के बाद ट्रंप अब कुछ और नए नियम लाने की तैयारी में है। ट्रंप प्रशासन ने मंगलवार को H-1B वीजा कार्यक्रम में बड़े बदलावों का प्रस्ताव रखा है। इस नए प्रस्ताव का उद्देश्य मौजूदा लॉटरी प्रणाली को खत्म करना और अधिक सैलेरी पाने वाले कुशल कर्मचारियों को प्राथमिकता देना है। ये प्रस्तावित बदलाव व्हाइट हाउस द्वारा नए H-1B वीजा आवेदनों के लिए $100,000 की एकमुश्त फीस की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद आए हैं।