दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला (Tesla) कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार को एक बार फिर 97.3 करोड़ डॉलर (करीब 7,235 करोड़ रुपये) के शेयर बेचे। बताया जा रहा है कि एलन मस्क ने टैक्स चुकाने के लिए ये शेयर बेचे हैं। स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग के मुताबिक, एलन मस्क ने मंगलवार के बंद भाव पर टेस्ला कंपनी के 2.2 अरब डॉलर के शेयर खरीदे और फिर टैक्स देनदारियां चुकाने के लिए 97.3 करोड़ डॉलर के शेयर बेच दिए।
दरअसल टेस्ला कंपनी ने साल 2012 में एलन मस्क को स्टॉक ऑप्शन दिया था। इसके तहत मस्क को सिर्फ 6.24 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर कंपनी के करीब 2.28 करोड़ शेयर खरीदने का विकल्प मिला था। मस्क के पास इस विकल्प को भुनाने के लिए 2022 तक का समय था। मंगलवार को टेस्ला के शेयरों की कीमत 1,054.73 डॉलर थी।
हालांकि इस दौरान अमेरिका में एक कानून आया, जिसके तहत सभी शेयर की एक्सरसाइज प्राइस (खरीद प्राइस) और शेयर की वास्तविक मूल्य के बीच अंतर पर हुए कैपिटल गेन (लाभ) का 50 पर्सेंट टैक्स के रूप में देना होता है। एलन मस्क इसी स्टॉक ऑप्शन को अब भुनाकर कंपनी के शेयर खरीद रहे हैं। हालांकि 50 पर्सेंट की टैक्स देनदारी चुकाने के लिए उन्हें भारी संख्या में फिर शेयर बेचना भी पड़ रहा है।
इससे पहले सोमवार को एलन मस्क ने टेस्ला के 934,000 शेयर बेचे थे, जिनकी कीमत करीब 93 करोड़ डॉलर थी। वहीं पिछले हफ्ते एलन मस्क ने करीब 6.9 अरब डॉलर के शेयर बेचे थे। शेयरों की बिक्री से पहले एलन मस्क ने ट्विटर पर एक पोल के जरिए लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें टेस्ला में 10 पर्सेंट हिस्सेदारी बेच देनी चाहिए। अधिकतर लोगों ने इस सवाल पर 'हां' के रूप में प्रतिक्रिया दी थी।
पिछले एक हफ्ते में मस्क टेस्ला के करीब 82 लाख शेयर बेच चुके हैं, जिनकी कीमत करीब 8.8 अरब है। इसके साथ ही वह अब तक करीब टेस्ला में 5 पर्सेंट हिस्सेदारी बेच चुके हैं। हालांकि मस्क ने ट्विटर पर लोगों से 10 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने की बात कही थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं मस्क आने वाले दिनों में करीब इतने ही कीमत के और शेयर बेच सकते हैं।