दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला (Tesla) कंपनी के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने मंगलवार को एक बार फिर 97.3 करोड़ डॉलर (करीब 7,235 करोड़ रुपये) के शेयर बेचे। बताया जा रहा है कि एलन मस्क ने टैक्स चुकाने के लिए ये शेयर बेचे हैं। स्टॉक एक्सचेंज की फाइलिंग के मुताबिक, एलन मस्क ने मंगलवार के बंद भाव पर टेस्ला कंपनी के 2.2 अरब डॉलर के शेयर खरीदे और फिर टैक्स देनदारियां चुकाने के लिए 97.3 करोड़ डॉलर के शेयर बेच दिए।