Free Public Transport to Unemployed: इस्तांबुल के रहने वाले लोगों को अब नौकरी की तलाश में आसानी हो गई है। इसकी वजह ये है कि उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट में किराया नहीं देना होगा। यहां नौकरी खोजने में पैसों की दिक्कत आड़े न आए, इसे लेकर गर्मियों में मेयर Ekrem İmamoğlu ने फ्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ऐलान किया था। हालांकि ऐसा नहीं है कि ऐसा करने वाला इस्तांबुल पहला शहर है क्योंकि यह ऐसी योजना पहले से हंगरी के बुडापेस्ट, इंग्लैंड के बर्मिंघम, स्पेन के सेविले, दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन और ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में पहले से ही है। लेकिन इस्तांबुल ऐसा पहला बड़ा शहर हो सकता है, जहां ऐसी योजना चलेगी। यहां की जनसंख्या करीब 1.6 करोड़ है।
