FTX CEO Sam Bankman : एफटीएक्स के सीईओ सैम बैंकमैन-फ्राइड ने अपने कर्मचारियों से कहा कि अपनी कंपनी के लिए वह सभी ऑप्शंस पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज (cryptocurrency exchange) बाइनैंस (Binance) के साथ प्रस्ताविट बेलआउट के लिए डील रद्द होने के बाद यह बात कही है। रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से यह बात कही है।
Bankman-Fried और उनकी राइवल Binance के सीईओ चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) के बीच प्रस्तावित डील इस साल क्रिप्टोकरेंसीज की दुनिया में हालिया बचाव की कोशिश थी। दरअसल, ब्याज दरों में बढ़ोतरी के कारण इनवेस्टर्स जोखिम भरी एसेट्स से हाथ खींच रहे हैं। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट अपने उच्चतम स्तर से लगभग दो तिहाई गिरकर 1.07 लाख करोड़ डॉलर रह गया है।
72 घंटों में 6 अरब डॉलर की निकासी
मंगलवार की सुबह से पहले 72 घंटों में 6 अरब डॉलर की निकासी के साथ एफटीएक्स की वित्तीय सेहत को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई थीं। बिटकॉइन (Bitcoin) ने मंगलवार को इस राइवल एक्सचेंज की अमेरिका से बाहर की एसेट्स खरीदने का प्रस्ताव रखा था।
“लिक्विडिटी के संकट” को कवर करने वाली यह डील नॉन बाइंडिंग थी और कुछ इनवेस्टर्स और एनालिस्ट्स ने इस पर सवाल खड़े किए थे।
कई निगेटिव खबरों का दिखा असर
बाइनैंस ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, कंपनी के स्तर पर विचार विमर्श के साथ ही कस्टमर फंड्स के कुप्रबंधन और यूएस एजेंसी की कथित जांच की खबरों को देखते हुए हमने FTX.com के संभावित अधिग्रहण पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है।
FTX के एक प्रतिनिधि ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन सीईओ Sam Bankman-Fried ने कर्मचारियों को भेजे स्लैक मेसेज में बताया कि बाइनैंस ने डील को लेकर अपनी आपत्तियां जाहिर की थीं।
बैंकमैन-फ्राइड ने कहा, मैं लड़ता रहूंगा
बैंकमैन-फ्राइड ने मेसेज में कहा, हमने बाइनैंस का बयान देखा है। उन्होंने इसकी सूचना पहले मीडिया को दे दी, हमें नहीं। साथ ही, पहले उन्होंने अपनी आपत्तियां जाहिर नहीं की थीं।
बैंकमैन-फ्राइड ने कहा, मैं उनके लिए लड़ता रहूंगा। मैं सभी विकल्पों पर विचार कर रहा हूं।