FTX executive Nishad Singh : सैम बैंकमैन-फ्राइड की टीम के सदस्य भारतीय मूल के निषाद सिंह को मंगलवार को अमेरिका में आपराधिक मामलों में दोषी पाया गया है। साथ ही वह बैंकमैन-फ्राइड से जुड़ी जांच में सहयोग को राजी हो गया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट से यह बात सामने आई है। 27 वर्षीय निषाद सिंह ने क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स में डायरेक्टर (इंजीनियरिंग) के रूप में सेवाएं दी हैं। एफटीएक्स अब बैंकरप्ट हो चुका है। सिंह ने कहा, “मैं इस सबमें अपनी भूमिका के लिए माफी चाहता हूं।” उन्होंने कहा कि वह 2022 के मध्य से ही जानते थे कि बैंकमैन-फ्राइड के हेज फंड अलामेडा रिसर्च (Alameda Research) एफटीएक्स कस्टमर फंड्स से उधार ले रहा है। इसके बारे में कस्टमर्स को मालूम नहीं था।
बैंकमैन-फ्राइड के 9 करीबियों में थे शामिल
कॉइनडेस्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के पूर्व कर्मचारी सिंह 30 वर्षीय सैम बैंकमैन-फ्राइड के 9 सदस्यों की टीम में शामिल थे। यह ग्रुप बहामास के एक लग्जरी पेंटहाउस में रहता था और काम करता था। साथ ही, वहीं एफटीएक्स को ऑपरेट करता था।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वह फ्रॉड करने, फ्रॉड की साजिश रचने और मनी लॉन्ड्रिंग की साजिश करने का दोषी पाया गया है।
निषाद सिंह दिसंबर 2017 में एफटीएक्स के सहयोग संगठन अलामेडा रिसर्च से जुड़े थे, जो इस विवाद के केंद्र में है। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने कैलिफोर्निया के क्रिस्टल स्प्रिंग्स अपलैंड्स स्कूल में पढ़ाई की और 2017 में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री ली थी।
Alameda Research से जुड़ने से पहले, उन्होंने फेसबुक में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के रूप में काम किया, जहां उन्हें मशीन लर्निंग पर काम करने का मौका मिला। सिंह के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, वह अप्रैल 2019 में एफटीएक्स में डायरेक्टर ऑफ इंजीनियरिंग का पद संभाला था।