Genesis lays off : बैरी सिलबर्ट (Barry Silbert) के डिजिटल करेंसी ग्रुप (Digital Currency Group) की क्रिप्टो लेंडिंग आर्म जेनेसिस ट्रेडिंग (Genesis Trading) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उसने अपने लगभग 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। कंपनी पर ऋणदाताओं का दबाव बढ़ता जा रहा है और उसके दिवालिया होने का खतरा पैदा हो गया है। सीएनबीसी ने एक सूत्र के हवाले से यह खबर दी है। Genesis अपनी वर्कफोर्स में पहले ही 20 फीसदी की कटौती कर चुकी है और बीते साल अपना सीईओ भी बदल दिया था। सिल्बर्ट के क्रिप्टो समूह में ग्रेस्केल बिटकॉइन ट्रस्ट (Grayscale Bitcoin Trust) यानी GBTC और माइनिंग कंपनी फाउंड्री (Foundry) भी शामिल है।
इस समूह पर 2022 में बाजार में आई उथलपुथल और क्रिप्टो हेज फंड थ्री एरोज कैपिटल (Three Arrows Capital) के दिवालिया होने का भी असर पड़ा था। एक सूत्र ने कहा कि लगभग 60 पद खत्म कर दिए गए हैं। फिलहाल कंपनी में लगभग 145 कर्मचारी हैं। हालिया छंटनी से एक दिन पहले ही अंतरिम सीईओ डेरार इस्लिम (Derar Islim) ने अपने क्लाइंट्स से कहा था कि वित्तीय संकट से उबरने के लिए उसे अभी और समय की जरूरत है। इससे पहले वाल स्ट्रीट जरनल ने छंटनी की खबर दी थी।
एफटीएक्स ने दिया बड़ा झटका
क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) और उसके सहयोगी हेज फंड अल्मेडा रिसर्च (Alameda Research) के पतन के तुरंत बाद जेनेसिस ने बैंकरप्सी पेशेवरों को नियुक्त कर दिया था। वाल स्ट्रीट जरनल की खबर के मुताबिक, जेनेसिस ने अल्मेडा के डूबने के तुरंत बाद 1 अरब डॉलर का आपात कर्ज मांगा था जो जेनेसिस बड़ी क्लाइंट थी। एफटीएक्स के 11 नवंबर को बैंकरप्सी प्रोटेक्शन फाइल करने के बाद जेनेसिस ने सभी क्लाइंट्स के पैसे निकालने पर रोक लगा दी थी।
रिडेम्प्शन पर रोक के साथ सिल्बर्ट सभी के निशाने पर आ गए थे। इसी हफ्ते की शुरुआत में, जेनेसिस के एक क्लाइंट और क्रिप्टो एक्सचेंज जेमिनी के सीईओ Cameron Winklevoss ने सिल्बर्ट पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया और जेनेसिस के लिक्विडिटी संकट का हल निकालने की मांग की थी।