एफटीएक्स (FTX) की प्रतिद्वंद्वी बाईनेंस (Binance) को लेकर क्रिप्टो मार्केट में हलचल मची हुई है। सैम बैंकमैन-फ्रायड (Sam Bankman-Fried) के क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स के ढहने के बाद Changpeng Zhao के बाईनेंस के क्रिप्टो मार्केट में दबदबे को लेकर चिंताएं बढ़ गई। अब ताजा मामला यह है कि शुक्रवार को एकाउंटिंग फर्म Mazars Group ने बाईनेंस और अन्य क्रिप्टो कंपनियों के कामकाज को रोक दिया था। क्रिप्टो से एकाएक तेज निकासी को संभालने के लिए जरूरी रिजर्व को होल्ड करने की रिपोर्ट पर एकाउंटिंग फर्म ने ऐसा किया था।
वहीं बाईनेंस के को-फाउंडर और सीईओ झाओ लगातार दुहरा रहे हैं कि एफटीएक्स की तरह वह अपने ग्राहकों के पैसे का गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं करती है। झाओ ने यह भी कहा कि निवेशक कितने भी पैसों की निकासी करें, उनका एक्सचेंज इसे प्रोसेस कर सकता है।
Binance के दबदबे से क्या है समस्या
एफटीएक्स के ढहने के बाद भी लोगों का भरोसा झाओ और उनके एक्सचेंज में है लेकिन डीसेंट्रलाइजेशन के लिहाज से बाईनेंस का मार्केट में दबदबा चिंता का विषय बना हुआ है। बाईनेंस इतना बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है कि इसके डूबने का झटका पूरे क्रिप्टो मार्केट को तगड़ा लगेगा यानी कि बाईनेंस 'टू बिग टू फेल' की पोजिशन में है। एफटीएक्स के ढहने के बाद बाईनेंस का मार्केट शेयर बढ़कर 52.9 फीसदी पर पहुंच गया है जो इसका रिकॉर्ड लेवल है। इसके अलावा क्रिप्टोकंपेयर के मुताबिक डेरिवेटिव ट्रेडिंग में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 67.2 फीसदी पर पहुंच गई है।
डीसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंजों की डेवलपर शिपयार्ड सॉफ्टवेयर के सीईओ और को-फाउंडर मार्क ल्यूरी (Mark Lurie) का मानना है कि बाईनेंस अपनी तरह कोई दिक्कत खड़ी करने की कोशिश नहीं कर रही है लेकिन यह इतना बड़ा हो चुका है कि सभी के लिए खतरा है। मार्क का कहना है कि अगर एक ही प्लेयर के पास मार्केट शेयर बढ़ेगा तो सिस्टमैटिक रिस्क भी बढ़ता है।
अब क्यों जताई जा रही है आशंका
बाईनेंस के प्रवक्ता ने ब्लूमबर्ग को ई-मेल के जरिए जानकारी दी कि सोमवार से बुधवार को बीच क्रिप्टो निवेशकों ने 600 करोड़ डॉलर की नेट निकासी की और बिना किसी दिक्कत के ग्राहकों के उनके पैसे दिए गए। प्रवक्ता का कहना है कि बाईनेंस यूजर के फंड्स को कहीं निवेश नहीं करती है और उनके क्रिप्टो को अलग खाते में रखा जाता है। सभी एसेट्स के बराबर बैकअप भी रहता है।
इसके अलावा बाईनेंस 100 करोड़ डॉलर की इमरजेंसी फंड भी मेंटेन रखती है ताकि अगर निकासी में एकाएक इजाफा हो तो भी दिक्कत न हो। क्रिप्टो एक्सचेंज का दावा है कि उनका कैपिटल स्ट्रक्चर कर्ज मुक्त है। हालांकि Mazars की 'प्रूफ ऑफ रिजर्व्स' रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बाईनेंस का रिजर्व घट गया है और यह भरोसे को बनाने में पूरी तरह फेल है।