Get App

World Bank को मंदी से बचने का नहीं दिख रहा कोई रास्ता, कहा-इन वजहों से बढ़ सकता है संकट

यूक्रेन पर रूस के हमले के प्रभावों के चलते, वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने 2022 के लिए अपने ग्लोबल ग्रोथ के अनुमान को अप्रैल में लगभग 1 फीसदी घटाकर 3.2 फीसदी कर दिया है, जो पहले 4.1 फीसदी था

MoneyControl Newsअपडेटेड May 26, 2022 पर 10:42 AM
World Bank को मंदी से बचने का नहीं दिख रहा कोई रास्ता, कहा-इन वजहों से बढ़ सकता है संकट
वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट David Malpass के मुताबिक, यूक्रेन और रूस की इकोनॉमी में खासी गिरावट आने का अनुमान है

World Bank President David Malpass : वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मालपास (David Malpass) ने कहा कि यूक्रेन में रूस के छेड़े गए युद्ध, उसके फूड और एनर्जी की कीमतों पर असर, फर्टिलाइजर आपूर्ति के चलते वैश्विक मंदी आ सकती है। मालपास ने यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक इवेंट में कहा कि एनर्जी की बढ़ती कीमतों के कारण दुनिया की चौथी बड़ी जर्मनी की अर्थव्यवस्था पहले से सुस्त हो गई है। वहीं कम फर्टिलाइजर के उत्पादन से दूसरे देशों में हालात बिगड़ सकते हैं।

यूक्रेन पर रूस के हमले के प्रभावों के चलते, वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने 2022 के लिए अपने ग्लोबल ग्रोथ के अनुमान को अप्रैल में लगभग 1 फीसदी घटाकर 3.2 फीसदी कर दिया है, जो पहले 4.1 फीसदी था।

सुस्त हो सकती है यूरोप, अमेरिका और चीन की ग्रोथ

मालपास ने खास अनुमान जारी किए बिना कहा, “जब हम ग्लोबल जीडीपी को देखते हैं तो अभी यह बताना मुश्किल है कि मंदी से कैसे बचा जा सकता है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें