World Bank President David Malpass : वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मालपास (David Malpass) ने कहा कि यूक्रेन में रूस के छेड़े गए युद्ध, उसके फूड और एनर्जी की कीमतों पर असर, फर्टिलाइजर आपूर्ति के चलते वैश्विक मंदी आ सकती है। मालपास ने यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक इवेंट में कहा कि एनर्जी की बढ़ती कीमतों के कारण दुनिया की चौथी बड़ी जर्मनी की अर्थव्यवस्था पहले से सुस्त हो गई है। वहीं कम फर्टिलाइजर के उत्पादन से दूसरे देशों में हालात बिगड़ सकते हैं।