Get App

'कनाडा राज्य के गवर्नर ट्रूडो' टैरिफ की धमकी के बाद ट्रंप ने फिर ले लिए जस्टिन ट्रूडो के मजे

इसके कुछ हफ्तों बाद ही ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर ट्रूडो पर तंज कसते हुए कॉमेंट किया। ट्रुथ सोशल पर उन्होंने लिखा, “कनाडा के महान राज्य के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ दूसरी रात डिनर करना खुशी की बात थी।" इस तरह ट्रंप ने पुष्टि की कि ट्रूडो के साथ वो जल्द ही दोबारा डिनर करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 8:08 PM
'कनाडा राज्य के गवर्नर ट्रूडो' टैरिफ की धमकी के बाद ट्रंप ने फिर ले लिए जस्टिन ट्रूडो के मजे
'कनाडा राज्य के गवर्नर ट्रूडो' टैरिफ की धमकी के बाद ट्रंप ने फिर ले लिए जस्टिन ट्रूडो के मजे

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो को "कनाडा के महान राज्य के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो" कहकर ट्रोल कर दिया। ट्रंप का ये तंज ऐसे समय आया, जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने ट्रूडो से 'कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य' बनाने की सलाह दी थी। ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो एस्टेट में एक डिनर पार्टी के दौरान ट्रूडो को चेतावनी दी थी कि अगर कनाडा और मेक्सिको से बॉर्डर से प्रवासियों और ड्रग्स का फ्लो नहीं रुकेगा, तो अमेरिका कनाडा से आने वाले प्रोडक्ट पर 25% टैरिफ लगाएगा।

इसके कुछ हफ्तों बाद ही ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर ट्रूडो पर तंज कसते हुए कॉमेंट किया। ट्रुथ सोशल पर उन्होंने लिखा, “कनाडा के महान राज्य के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ दूसरी रात डिनर करना खुशी की बात थी।"

ट्रंप ने आगे लिखा, "मैं जल्द ही गवर्नर से दोबारा मिलने की उम्मीद कर रहा हूं, ताकि हम टैरिफ और व्यापार पर अपनी गहन बातचीत जारी रख सकें, जिसके नतीजे वास्तव में सभी के लिए शानदार होंगे! DJT।"

इस तरह ट्रंप ने पुष्टि की कि ट्रूडो के साथ वो जल्द ही दोबारा डिनर करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें