अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो को "कनाडा के महान राज्य के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो" कहकर ट्रोल कर दिया। ट्रंप का ये तंज ऐसे समय आया, जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने ट्रूडो से 'कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य' बनाने की सलाह दी थी। ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो एस्टेट में एक डिनर पार्टी के दौरान ट्रूडो को चेतावनी दी थी कि अगर कनाडा और मेक्सिको से बॉर्डर से प्रवासियों और ड्रग्स का फ्लो नहीं रुकेगा, तो अमेरिका कनाडा से आने वाले प्रोडक्ट पर 25% टैरिफ लगाएगा।