Get App

भारत की अमेरिका को दो टूक- 'हम रूस से जितना तेल एक महीने में खरीदते हैं, यूरोप उससे ज्यादा हर दिन इंपोर्ट करता है'

विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका मीडियाकर्मियों से कहा कि भारत अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए रूस से तेल का आयात कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2022 पर 1:48 PM
भारत की अमेरिका को दो टूक- 'हम रूस से जितना तेल एक महीने में खरीदते हैं, यूरोप उससे ज्यादा हर दिन इंपोर्ट करता है'
जयशंकर ने कहा कि हम चाहते हैं कि यूक्रेन में तत्काल हिंसा रुके

भारत ने रूस से तेल खरीदने से जुड़ी आलोचनाओं पर अमेरिका को तगड़ा जवाब दिया है। भारत ने साफ कहा कि वह एक महीने में रूस से जितना तेल खरीदता है, उससे ज्यादा तो यूरोपीय देश एक दिन में ही खरीद लेते हैं। भारत ने कहा कि अमेरिका को इस मसले पर पहले अपने सहयोगी यूरोपीय देशों को सलाह देनी चाहिए।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मसले पर भारत का रुख सामने रखा। जयशंकर इन दिनों 2+2 वार्ता के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं। भारतीय विदेश मंत्री ने सभी दबाव को धता बताते हुए साफ कहा कि हमारे ऊपर रूस से तेल नहीं खरीदने के लिए दबाव बनाना पूरी तरह से अतार्किक है।

'अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत खरीद रहा तेल'

विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका मीडियाकर्मियों से कहा कि भारत अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए रूस से तेल का आयात कर रहा है। अगर गौर से देखा जाए तो भारत जितना एक महीने में तेल आयात करता है, उतना यूरोप हर रोज रूस से आयात करता है। बता दें यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच अमेरिका सहित तमाम पश्चिमी देश अन्य देशों से रूस का तेल नहीं खरीदने के लिए कह रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें