अमेरिका में IRS यानि इंटर्नल रेवेन्यू सर्विस, वाशिंगटन और पूरे अमेरिका में लगभग 7,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस छंटनी से एजेंसी में लगभग एक वर्ष या उससे कम सर्विस वाले प्रोबेशनरी एंप्लॉयीज प्रभावित होंगे। साथ ही इसमें बड़े पैमाने पर कंप्लायंस डिपार्टमेंट्स के कर्मचारी शामिल होंगे। छंटनी आज, यानि गुरुवार से शुरू हो रही है। कंप्लायंस वर्क में यह सुनिश्चित करना शामिल है कि टैक्सपेयर टैक्स कोड का पालन करें, अपने रिटर्न दाखिल करें और अन्य ड्यूटीज के अलावा अपने टैक्सेज का भुगतान करें।
