जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थकों के विरोध प्रदर्शन से पहले पाकिस्तान की राजधानी में रविवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई और करीब 48 घंटों का लॉकडाउन लगा दिया गया। इस्लामाबाद की ओर जाने वाले हाईवे को ब्लॉक कर दिया गया है, जहां से खान के समर्थक, उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के नेता शहर की ओर आएंगे और उनके संसद के पास इकट्ठा होने की उम्मीद है। शहर की ज्यादातर प्रमुख सड़कों को भी सरकार ने शिपिंग कंटेनरों से ब्लॉक कर दिया है और पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की बड़ी टुकड़ियों को दंगा गियर में तैनात किया गया है, जबकि मोबाइल फोन सर्विस भी सस्पेंड कर दी गई हैं।