Get App

Islamabad Lockdown: इस्लामाबाद में लगा लॉकडाउन! पाकिस्तान में राजधानी की ओर बढ़ रहा इमरान खान के समर्थकों का रैला

Pakistan PTI Protest: खान के एक प्रमुख सहयोगी, अली अमीन गंडापुर, जो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने लोगों से शहर के रेड जोन के एंट्री गेट के पास इकट्ठा होने का आह्वान किया, जिसे "डी चौक" के नाम से जाना जाता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस्लामाबाद में सबसे बड़े काफिले का नेतृत्व गंडापुर ही कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 3:09 PM
Islamabad Lockdown: इस्लामाबाद में लगा लॉकडाउन! पाकिस्तान में राजधानी की ओर बढ़ रहा इमरान खान के समर्थकों का रैला
Islamabad Lockdown: इस्लामाबाद में लगा लॉकडाउन! पाकिस्तान में राजधानी की ओर बढ़ रहा इमरान खान के समर्थकों का रैला

जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थकों के विरोध प्रदर्शन से पहले पाकिस्तान की राजधानी में रविवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई और करीब 48 घंटों का लॉकडाउन लगा दिया गया। इस्लामाबाद की ओर जाने वाले हाईवे को ब्लॉक कर दिया गया है, जहां से खान के समर्थक, उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के नेता शहर की ओर आएंगे और उनके संसद के पास इकट्ठा होने की उम्मीद है। शहर की ज्यादातर प्रमुख सड़कों को भी सरकार ने शिपिंग कंटेनरों से ब्लॉक कर दिया है और पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों की बड़ी टुकड़ियों को दंगा गियर में तैनात किया गया है, जबकि मोबाइल फोन सर्विस भी सस्पेंड कर दी गई हैं।

इस्लामाबाद पुलिस ने एक बयान में कहा, कानूनी धाराओं के तहत किसी भी तरह की सभा पर रोक लगा दी गई है। ग्लोबल इंटरनेट सर्विलांस संस्था NetBlocks ने X, पर कहा कि लाइव मेट्रिक्स से पता चलता है कि विरोध प्रदर्शनों से पहले WhatsApp मैसेजिंग सर्विस पर रोक लगा दी गई है।

इस्लामाबाद के गेट पर इकट्ठा होने का आदेश

खान के एक प्रमुख सहयोगी, अली अमीन गंडापुर, जो खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने लोगों से शहर के रेड जोन के एंट्री गेट के पास इकट्ठा होने का आह्वान किया, जिसे "डी चौक" के नाम से जाना जाता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस्लामाबाद में सबसे बड़े काफिले का नेतृत्व गंडापुर ही कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें