Israel Attack: हमास (Hamas) के भीषण रॉकेट हमले (Rocket Attack) के बाद इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने शनिवार को देश की जनता से कहा कि ‘हम युद्ध में हैं (We Are at War)।’ हमास की तरफ से भारी संख्या में रॉकेट दागे जाने और दक्षिणी इजरायल में चरमपंथियों की घुसपैठ के बाद नेतन्याहू ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने दावा किया कि हमास ‘ऐसी कीमत चुकाएगा, जैसा उसने सोचा भी न होगा।’ नेतन्याहू ने कहा, "हम युद्ध में हैं। ये कोई ऑपरेशन नहीं, बल्कि युद्ध छिड़ गया है।"
प्रधानमंत्री ने सेना को हमास के चरमपंथियों के घुसपैठ वाले शहरों को खाली करने का भी आदेश दिया, जहां चरमपंथियों और इजरायली सैनिकों के बीच गोलीबारी जारी है। AP के मुताबिक, हमास के हमले में इजरायल के 22 लोगों की मौत हो गई है।
इजरायली सेना ने कहा कि बड़ी संख्या में फलस्तीनी चरमपंथियों ने गाजा पट्टी से इजरायल में घुसपैठ की है और सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों में रहने का सुझाव दिया गया है।
फलस्तीनी चरमपंथियों ने शनिवार तड़के गाजा पट्टी से इजरायल पर हजारों रॉकेट दागे और अपने दर्जनों लड़ाकों की इजरायल की सीमा में घुसपैठ करा दी।
इजरायल वायु सेना ने गाजा पट्टी में कई इलाकों पर फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास को निशाना बनाते हुए दर्जनों लड़ाकू विमानों के साथ हमला किया है।
इजरायली सेना के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया, “ये एक संयुक्त जमीनी हमला था, जो पैराग्लाइडर के जरिए, समुद्र के माध्यम से और जमीन के माध्यम से हुआ। अभी हम लड़ रहे हैं। हम गाजा पट्टी के आसपास कुछ जगहों पर लड़ रहे हैं... हमारी सेनाएं अब जमीन पर लड़ रही हैं।"
तेल अवीव में इजरायली सैन्य मुख्यालय में एक सुरक्षा कैबिनेट बैठक के बाद, इजरायल के रक्षा मंत्री, योव गैलेंट ने कहा कि हमास ने हमला शुरू करके "बहुत बड़ी गलती की"।
रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि फिलिस्तीनी उग्रवादी समूह ने युद्ध शुरू कर दिया है और ये भी कहा कि "इजरायल जीतेगा।"
इजरायली मीडिया के मुताबिक, ताजा हमले में इजरायल में छह लोग मारे गए हैं और करीब 200 लोग घायल हुए हैं। दोपहर 2 बजे की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि घायलों में से कम से कम दो दर्जन गंभीर रूप से घायल हैं।
इसे इजरायल पर सालों में सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। हमास की तरफ से गाजा से लगभग 5,000 रॉकेट दागे गए। इसके बाद इजरायल ने शनिवार सुबह 'युद्ध की स्थिति' घोषित कर दी। समूह के कई सशस्त्र आतंकवादियों ने भी सीमा पार करके इजरायल में घुसपैठ की।
भारत ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
हमास के हमले के बीच भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने एक एडवाइजरी जारी की। इसमें इजराइल में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों से "सतर्क रहने और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का पालन करने" का आग्रह किया गया।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इजरायल के समर्थन की बात कही है। उन्होंने X पर इस हमले को लेकर दुख जताते हुए कहा, "इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।"