Israel- Hamas War: आतंकी समूह हमास और इजराइल के बीच जंग बढ़ती जा रही है। इस बीच हमास के एक अस्पताल पर जोरदार बम धमाके की खबर सामने आई है। इस धमाके के बाद वहां धुएं का गुबार उठा और जब तस्वीर साफ हुई तो हर तरफ सिर्फ मलबा दिखाई दिया। इसके बाद हर तरफ लोगों की चीख पुकार सुनाई दे रही थी। बताया जा रहा है कि बम धमाके में 500 लोगों की मौत हो गई है। हमास ने दावा किया है कि इजराइली सेना की ओर से यह बम धमाका किया गया है। वहीं इजराइल ने खारिज कर दिया है।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली सेना ने अस्पताल पर बम धमाका नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को पता होना चाहिए कि गाजा में जो बर्बर हमला हुआ है। उसे आतंकवादियों ने अंजाम दिया है। इजराइली सेना ने हमला नहीं किया है। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, वे अपने बच्चों की भी हत्या करते हैं।
अस्पताल हमले को लेकर इजराइली सेना का बयान
इससे पहले इजराइली सेना ने कहा था कि गाजा पट्टी के अल-अहली अरब अस्पताल पर हमले के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है। IDF ने कहा, दुश्मन की ओर से इजराइल पर कई रॉकेट लॉन्च किए गए थे। जिसमें से एक असफल रॉकेट ने गाजा के इस अस्पताल को अपना निशाना बनाया। हमारे पास मौजूद कई खुफिया जानकारी के अनुसार, अस्पताल में हुए इस रॉकेट अटैक के लिए इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन जिम्मेदार है। वहीं इजरायली सेना ने एक वीडियो फुटेज जारी करते हुए कहा कि इजरायल को निशाना बनाकर दागा गया रॉकेट शाम 7 बजे पर मिसफायर हो गया और फट गया। ठीक उसी वक्त गाजा में एक अस्पताल पर हमला हुआ।
अस्पताल पर हमले की WHO ने की निंदा
गाजा पट्टी के अल अहली अरब अस्पताल पर हे बम धमाके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी निंदा की है। WHO ने बयान जारी कर कहा कि अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा था। वहां मरीजों की देखभाल करने वाले और कई विस्थापित लोगों ने आश्रय लिया था।
अल-अहली अस्पताल में विस्फोट से क्रोधित और दुखी: जो बाइडेन
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वो गाजा के अल-अहली अस्पताल में विस्फोट से क्रोधित और दुखी हैं। बाइडेन कहा कि उन्होंने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय और इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बात की है। उन्होंने कहा कि मैंने हमले के पीछे की जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिए हैं। हम इस त्रासदी में मारे गए या घायल हुए मरीजों, चिकित्सा कर्मचारियों और अन्य निर्दोष लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।