Israel-Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन 18 अक्टूबर को इजराइल का करेंगे दौरा, अब तक 4,200 से ज्‍यादा लोगों की मौत

Israel-Hamas War: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के हमले के बाद इजराइल के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए बुधवार को इजराइल की यात्रा करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस ने यह भी बताया कि बाइडेन एक शिखर बैठक के लिए जॉर्डन भी जाएंगे, जहां वह जॉर्डन एवं मिस्र के राष्ट्राध्यक्ष और फलस्तीन के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे

अपडेटेड Oct 17, 2023 पर 11:28 AM
Story continues below Advertisement
Israel-Hamas War: युद्ध में दोनों पक्षों के कम से कम 4,200 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 30 अमेरिकी शामिल हैं

Israel-Hamas War: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के हमले के बाद इजराइल के प्रति अपना समर्थन जताने के लिए बुधवार को इजराइल की यात्रा करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस ने सोमवार को यह जानकारी की। व्हाइट हाउस ने यह भी बताया कि बाइडेन एक शिखर बैठक के लिए जॉर्डन भी जाएंगे, जहां वह जॉर्डन एवं मिस्र के राष्ट्राध्यक्ष और फलस्तीन के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के निमंत्रण पर राष्ट्रपति बाइडेन इजराइल का दौरा करेंगे। हमास और इजराइल के बीच जारी युद्ध में दोनों पक्षों के कम से कम 4,200 लोग मारे गए हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन ज्यां पियरे ने सोमवार रात जारी एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति बाइडेन हमास के नृशंस आतंकवादी हमले के मद्देनजर इजराइल के प्रति अपना समर्थन जताने और अगले कदमों पर चर्चा करने के लिए 18 अक्टूबर यानी बुधवार को इजराइल जाएंगे।" इसके बाद वह जॉर्डन के अम्मान जाएंगे, जहां वह जॉर्डन के सुल्तान अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी और फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे।

'हमास फलस्तीनी लोगों के अधिकार के लिए नहीं खड़ा है'


पियरे ने कहा, "बाइडेन दोहराएंगे कि हमास फलस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए नहीं खड़ा है। वह गाजा में नागरिकों की मानवीय जरूरतों पर चर्चा करेंगे।" इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति ने मिस्र के अपने समकक्ष अल सीसी और इराक के प्रधानमंत्री मेाहम्मद शिया अल सुदानी से फोन पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने इजराइल पर हमास के आतंकवादी हमले के बाद क्षेत्र में पैदा हुए हालात को लेकर चर्चा की थी।

इस दौरान बाइडेन और अल-सिसी ने गाजा में बढ़ते मानवीय संकट को दूर करने के लिए संयुक्त राष्ट्र, जॉर्डन, फलस्तीनी प्राधिकरण, इजराइल और अन्य क्षेत्रीय भागीदारों के साथ जारी समन्वित प्रयासों और पश्चिम एशिया में अधिक व्यापक रूप से स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता पर चर्चा की।

क्या हुई बातचीत?

फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बताया गया कि बाइडेन ने इजराइल पर हमास के आतंकवादी हमले की निंदा की और दोहराया कि हमास फलस्तीनी लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए नहीं खड़ा है। दोनों नेता संघर्ष को बढ़ने से रोकने और जरूरतमंद लोगों तक मानवीय सहायता सुनिश्चित करने के लिए करीबी समन्वय बनाए रखने पर सहमत हुए।

ये भी पढ़ें- हमास के सीनियर नेता को इजराइल ने किया ढेर, अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया यह ऐलान

बाइडेन ने इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी के साथ इजराइल पर हमास के घृणित हमले के मद्देनजर गाजा में संघर्ष बढ़ने से रोकने के लिए जारी प्रयासों पर चर्चा की। अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भी हमास के हमले के बाद सुरक्षा बहाल करने संबंधी इजराइल के अभियानों पर चर्चा जारी रखने के लिए इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट से बातचीत की।

4,200 से ज्‍यादा लोगों की मौत

युद्ध में दोनों पक्षों के कम से कम 4,200 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 30 अमेरिकी शामिल हैं। हमास का हमला शुरू होने के बाद से 1,400 से अधिक इजरायली मारे गए हैं। जबकि इजराइल ने कहा है कि गाजा में उसके 289 सैनिक भी मारे गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि फिलिस्तीनियों की मरने वालों की संख्या 2,808 हो गई है। इसके अलावा मारे गए अमेरिकी नागरिकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है, जबकि 13 अभी भी लापता हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।