इजरायल की सेना ने गुरुवार को खुलासा किया कि सीरिया में अंडरग्राउंड सटीक मिसाइल प्रोडक्शन साइट को तबाह करने के लिए उसने एक अंडरकवर ऑपरेशन चलाया था। इस मिसाइल प्रोडक्शन साइट के लिए ईरान से फंड आ रहा था। IDF ने ऑपरेशन के दौरान का वीडियो फुटेज भी जारी किया। इजरायल के अनुसार, ऑपरेशन 8 सितंबर, 2024 को हुआ था। इजरायली वायु सेना ने कहा कि "स्पेशल एयर फोर्स ऑपरेशन" में 100 से ज्यादा किंगफिशर लड़ाकू विमान शामिल थे।