Get App

VIDEO: सीरिया के भीतर इजरायल का अंडरकवर ऑपरेशन, 100 से ज्यादा फाइटर प्लेन, उतरे जवान, तबाह कर दी मिसाइल प्रोडक्शन साइट

Israel Operation in Syria: IDF ने ऑपरेशन के दौरान का वीडियो फुटेज भी जारी किया। इजरायल के अनुसार, ऑपरेशन 8 सितंबर, 2024 को हुआ था। इजरायली वायु सेना ने कहा कि "स्पेशल एयर फोर्स ऑपरेशन" में 100 से ज्यादा किंगफिशर लड़ाकू विमान शामिल थे। इजरायली एयर फोर्स ने भी एक फुटेज शेयर किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 1:53 PM
VIDEO: सीरिया के भीतर इजरायल का अंडरकवर ऑपरेशन, 100 से ज्यादा फाइटर प्लेन, उतरे जवान, तबाह कर दी मिसाइल प्रोडक्शन साइट
इजरायली वायु सेना ने कहा कि "स्पेशल एयर फोर्स ऑपरेशन" में 100 से ज्यादा किंगफिशर लड़ाकू विमान शामिल थे

इजरायल की सेना ने गुरुवार को खुलासा किया कि सीरिया में अंडरग्राउंड सटीक मिसाइल प्रोडक्शन साइट को तबाह करने के लिए उसने एक अंडरकवर ऑपरेशन चलाया था। इस मिसाइल प्रोडक्शन साइट के लिए ईरान से फंड आ रहा था। IDF ने ऑपरेशन के दौरान का वीडियो फुटेज भी जारी किया। इजरायल के अनुसार, ऑपरेशन 8 सितंबर, 2024 को हुआ था। इजरायली वायु सेना ने कहा कि "स्पेशल एयर फोर्स ऑपरेशन" में 100 से ज्यादा किंगफिशर लड़ाकू विमान शामिल थे।

ऑपरेशन के फुटेज को शेयर करते हुए, इजरायली डिफेंस फोर्स ने X पर लिखा, "सितंबर 2024 में, असद शासन के पतन से पहले, हमारे सैनिकों ने सीरिया में ईरानी-फंडेड अंडरग्राउंड सटीक मिसाइल प्रोडक्शन साइट को नष्ट करने के लिए एक अंडरकवर ऑपरेशन चलाया।" IDF ने एक और पोस्ट में लिखा, "ऑपरेशन 8 सितंबर को हुआ।"

इजरायली एयर फोर्स ने भी एक फुटेज शेयर किया। इसके कैप्शन में लिखा, “अब हम खुलासा कर सकते हैं: 100 से ज्यादा किंगफिशर फाइटर्स ने पिछले सितंबर में एक स्पेशल एयर फोर्स के ऑपरेशन में, सीरिया के अंदर मसायाफ रीजन में सटीक मिसाइलों के प्रोडक्शन के लिए एक अंडरग्राउंड साइट पर छापा मारा और उसे नष्ट कर दिया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें