Hassan Nasrallah Dead: इजरायली सेना ने शनिवार को दावा किया किया कि उसने लेबनान की राजधानी बेरूत में शुक्रवार को किए गए एक हमले में हिजबुल्लाह (Hezbollah) लीडर हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। सेना ने कहा कि जब हिजबुल्लाह की लीडरशिप बेरूत के दक्षिण में दहिया स्थित अपने मुख्यालय में बैठक कर रही थी, तभी एक सटीक हवाई हमला किया गया। नसरल्लाह 3 दशक से अधिक समय से हिजबुल्लाह का नेतृत्व कर रहा था।
इससे पहले खबर आई थी कि इजरायली हमले में नरसल्लाह की बेटी जैनब की मौत हो गई है। जैनब, हिजबुल्लाह और अपने परिवार के बलिदानों के मुखर समर्थन के लिए जानी जाती थीं। अब इजरायली सेना ने दावा किया है कि हमले में नसरल्लाह भी मारा गया है। इजरायली सेना ने यह भी कहा है कि हिजबुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्की और हिजबुल्लाह के अन्य कमांडर भी हमले में मारे गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को हुए हमलों में 6 लोग मारे गए और 91 घायल हुए। हमले में 6 अपार्टमेंट बिल्डिंग्स ध्वस्त हो गईं।
मारा जा चुका है ड्रोन कमांडर अबू सालेह
इससे पहले इजरायली सेना ने बेरूत के एक अपार्टमेंट पर हवाई हमले में हिजबुल्लाह ड्रोन कमांडर मोहम्मद सुरूर उर्फ अबू सालेह को मार गिराया था। इजरायली डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने हमले का एक वीडियो जारी किया और कहा कि इस मिशन को इजरायली वायु सेना और इंटेलिजेंस डिवीजन ने अंजाम दिया। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बेरूत हमले में दो लोग मारे गए और एक अधिकारी ने कहा कि तीन मिसाइलों ने 10 मंजिला इमारत में एक अपार्टमेंट को निशाना बनाया। हमलों के बाद हिजबुल्लाह ने पुष्टि की थी कि उसके ड्रोन प्रमुख को इजरायली फोर्स ने निशाना बनाया था।
इजरायल और हिजबुल्लाह में जारी है जंग
इजरायल ने शनिवार को भी हिजबुल्लाह के खिलाफ हवाई हमले जारी रखे। हिजबुल्लाह ने भी इजरायल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे। इजरायली सेना ने शनिवार सुबह दक्षिणी बेरूत और पूर्वी लेबनान की बेका घाटी में कई हमले किए। हिजबुल्लाह ने शनिवार को उत्तरी और मध्य इजरायल और इजरायल के कब्जे वाले ‘वेस्ट बैंक’ पर दर्जनों रॉकेट दागे।
इजरायली सेना लेबनान के साथ तनाव बढ़ने के बीच अतिरिक्त रिजर्व सैनिकों को तैनात कर रही है। सेना ने शनिवार सुबह कहा कि वह रिजर्व सैनिकों की तीन बटालियन को एक्टिव कर रही है। इससे पहले सप्ताह की शुरुआत में दो बटालियन को संभावित जमीनी आक्रमण के मद्देनजर ट्रेनिंग देने के लिए उत्तरी इजरायल भेजा गया था।