Japan Airlines Fire: जापान एयरलाइंस के एक विमान में मंगलवार को कोस्ट गार्ड प्लेन से टकराने के बाद टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट (Haneda Airport) पर भीषण आग लग गई। अधिकारी आग बुझाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। विमान में अचानक आग लगने से एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई है। स्थानीय मीडिया द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि हानेडा एयरपोर्ट के रनवे पर जापान एयरलाइंस का एक जहाज आग की लपटों में घिर हुआ है। आग लगने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें विमान से आग की लपटें उठती दिख रही हैं।
जापानी ब्रॉडकास्टर NHK की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी आग बुझा रहे हैं। BBC के मुताबिक, जापान एयरलाइंस का विमान मंगलवार दोपहर को टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर रनवे पर उतरते ही आग की लपटों में घिर गया। ब्रॉडकास्टर NHK पर फुटेज में विमान की खिड़कियों और उसके नीचे से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं। रनवे पर भी आग लगी हुई दिखाई दे रही है।
NHK ने अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि विमान हनेडा में उतरने के बाद दूसरे फ्लाइट से टकरा गया होगा। यह भी बताया गया कि विमान JAL 516 ने होक्काइडो से उड़ान भरी थी। टोक्यो फायर ब्रिगेड ने कहा कि आग संभवतः विमान और जापान कोस्ट गार्ड प्लेन के बीच टक्कर के कारण लगी होगी। वहीं, परिवहन और पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि वह फिलहाल मामले की जांच कर रहा है। घटना का वीडियो दुनियाभर में वायरल हो गया है।
रिपोर्टों में कहा गया है कि आग लगते ही यात्रियों को तुरंत उतार दिया गया। मीडिया रिपोर्टों में एयरलाइन के हवाले से कहा गया है कि विमान में सवार सभी 379 यात्रियों और चालक दल को निकाल लिया गया।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विमान से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें कि इससे पहले सोमवार को आए भीषण भूकंप में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई है।