Lalit Modi News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व उपाध्यक्ष और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संस्थापक ललित मोदी को बड़ा झटका लगा है। खबरों की मुताबिक, वानुअतु के प्रधानमंत्री ने प्रत्यर्पण की चर्चा के बीच उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया है। आईपीएल के पहले अध्यक्ष ललित मोदी ने भारत का पासपोर्ट सरेंडर कर एक छोटे से देश वानुअतु की नागरिकता ले ली थी। लेकिन अब वानुअतु के पीएम ने मोदी को बड़ा झटका दे दिया है। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने कथित तौर पर पासपोर्ट रद्द करने का आदेश देते हुए कहा कि ललित मोदी भारत में प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, वानुअतु के पीएम जोथम नापत ने नागरिकता आयोग से ललित मोदी का पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से रद्द करने का आदेश दिया है। जोथम नापत ने कहा कि मैंने नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि वह ललित मोदी का वानुअतु पासपोर्ट तत्काल रद्द कर दे। पीएम ने कहा कि वनुअतु का पासपोर्ट रखना एक विशेषाधिकार है न कि कोई अधिकार। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ताओं को वैध कारणों से ही नागरिकता लेनी चाहिए।
ललित मोदी ने अपना भारतीय पासपोर्ट जमा करने के लिए लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में आवेदन किया था। ललित मोदी को दक्षिण प्रशांत द्वीप राष्ट्र वानुअतु की नागरिकता ले ली थी। उसने 2010 में भारत छोड़ दिया था। माना जाता है कि अभी वह लंदन में रह रहा है। आईपीएल के शीर्ष अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान करोड़ों रुपये के गबन के आरोप में ललित मोदी भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की वांछित लिस्ट में शामिल है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "उसने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए आवेदन किया है।" उन्होंने कहा, "इसकी पड़ताल मौजूदा नियमों और प्रक्रियाओं के तहत की जाएगी। हमें यह भी बताया गया है कि उसने वानुअतु की नागरिकता हासिल कर ली है। हम कानून के तहत उसके खिलाफ मामला आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।"
ललित मोदी के कानूनी सलाहकार मेहबूब अबदी ने बताया था कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सकारात्मक रूप से सरेंडर करने के सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ललित मोदी के खिलाफ किसी भारतीय एजेंसी द्वारा किसी भी अदालत में कभी भी आरोप पत्र या शिकायत नहीं दायर की गई है और न ही किसी भारतीय अदालत में उनके खिलाफ कोई आरोप तय किए गए हैं।
ललित मोदी की नागरिकता का यह कदम कई साल बाद सामने आया है। आईपीएल के संस्थापक के रूप में ललित मोदी के ऊपर कई तरह के आरोप लग चुके हैं। वानुआतु एक दक्षिणी प्रशांत द्वीप राष्ट्र है। भारत सरकार को अब ललित मोदी को वापस लाने में मुश्किलें कम हो जाएंगी।
वित्तीय अनियमितताओं, मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच साल 2010 में ललित मोदी भारत छोड़कर लंदन भाग गए थे। इससे पहले भगोड़े मेहुल चोकसी ने भी एंटीगुआ की नागरिकता हासिल करके कानून से बचने का रास्ता निकाला था।